20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यार्थियों में वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ाने की आवश्यकता

- क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ाने की आवश्यकता

विद्यार्थियों में वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ाने की आवश्यकता

- 57 शिक्षकों के साथ विज्ञान में रुचि रखने वाले 344 युवाओं ने हिस्सा लिया

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने केंद्रीय विद्यालय (केवी), हेब्बाल में 31वें क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (एनसीएससी) का आयोजन किया। 57 शिक्षकों के साथ विज्ञान में रुचि रखने वाले 344 युवाओं ने हिस्सा लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व उपायुक्त धर्मेंद्र पाटले ने छात्रों को उनकी विचार प्रक्रिया का अवलोकन, अनुसंधान और परिष्कृत करने के लिए मार्गदर्शन देकर उनके वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को वैज्ञानिकों से बातचीत और मार्गदर्शन के साथ एक मंच प्रदान करने के लिए एनसीएससी के प्रयासों की सराहना की। रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट, गांधी कृषि विज्ञान केंद्र, भारतीय विज्ञान संस्थान, राष्ट्रीय जैविक विज्ञान केंद्र जैसे संगठनों के प्रतिनिधि जज के रूप में मौजूद थे।

सहायक आयुक्त और केवीएस क्षेत्रीय समन्वयक (एनसीएससी) पी. सी. राजू और केवी सीआरपीएफ, यलहंका की प्रिंसिपल डॉ. एम. आर. रूबीना भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।