
अर्चना रेल पहिया कारखाना की नई महाप्रबंधक
बेंगलूरु. भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) की 1985 बैच की अधिकारी अर्चना जोशी ने रेल पहिया कारखाना के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया। आरडब्ल्यूएफ के जीएम का पदभार संभालने से पहले वह दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक थीं। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की पूर्व छात्रा जोशी स्वर्ण पदक के साथ समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं और सार्वजनिक नीति और प्रशासन में एम.फिल हैं।
अर्चना जोशी ने उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे में अतिरिक्त महाप्रबंधक, मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक, मुख्य परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के पदों पर काम किया है। उन्होंने पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा में मंडल रेल प्रबंधक के रूप में भी काम किया।
ट्रेन संख्या 06547 केएसआर बेंगलूरु-वेलांकन्नि साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस स्पेशल जिसे पहले केएसआर बेंगलूरु से 08 जुलाई तक चलने के लिए अधिसूचित किया गया था, उसे 30 सितम्बर तक प्रत्येक शनिवार को चलाने के लिए बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 06548 वेलांकन्नि -केएसआर बेंगलूरु साप्ताहिक समर एक्सप्रेस स्पेशल जिसे वेलांन्नि से 08 जुलाई तक चलने के लिए पहले अधिसूचित किया गया था, उसे 30 सितम्बर तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जाएगा।
Published on:
04 Jul 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
