
बेंगलूरु. तिरुमला देवस्थानम में कर्नाटक के श्रद्धालुओं के लिए अगले वर्ष जनवरी तक नया प्रवासी सौधा भवन उपयोग के लिए खुल जाएगा। देवस्थानम मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने गुरुवार को कोलार में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रवासी सौधा और कल्याण मंडप का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा होगा। अगले वर्ष जनवरी से श्रद्धालुओं को यह सुविधा पुन: उपलब्ध होगी। उन्होंने विभाग के प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार कटारिया और आयुक्त बसव राजेंद्र के साथ तिरुमला जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंंने बताया कि निर्माण कार्य तेज गति में चल रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ दिन से तिरुमला में जारी भारी बारिश के कारण निर्माण कार्यों में अवरोध आ रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तिरुमला में कुल 7 एकड़ में 220 करोड़ रुपए खर्च कर 384 कमरों वाले प्रवासी सौधा का निर्माण करवा रही है। पुराने क्षतिग्रस्त भवन को ढहाकर अत्याधुनिक भवन बनाया जा रहा है। यात्रियों को ठहरने के साथ ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मैसूरु के महाराजा की देन है जमीन
यह जमीन मैसूरु के महाराजा ने 300 साल पहले तिरुमला जाने वाले कर्नाटक के श्रद्धालुओं के लिए खरीदी थी और 26 जुलाई को इस पर विकास कार्य शुरू हुए थे। इस विशेष अवसर पर श्रीवारी पालोत्सव की विशेष सेवा आयोजित की जाती है और वर्ष में एक बार श्रीवारी उत्सव की मूर्ति को हीरे और माणिक्यों से सजाया जाता रहा है। इस साल भी तिरुमला में पालोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें मैसूर राजवंश की प्रमोदा देवी भी शामिल हुईं और उन्होंने राज्य की जनता को समृद्धि एवं स्वास्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
मंत्री ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
इस अवसर पर तिरुमला में कर्नाटक सरकार की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यक्रमों पर प्रगति की समीक्षा की बैठक हुई। समीक्षा बैठक अन्नामैया भवन में हुई। मुजराई विभाग के मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने टीटीडी के ईओ श्री एवी धर्म रेड्डी के साथ बैठक में भाग लिया। टीटीडी की ओर से मुख्य अभियंता नागेश्वर राव ने कार्यों की वर्तमान स्थिति और इमारत के इस साल दिसंबर तक पूरा होने की संभावित तारीख के बारे में बताया।
बैठक में कर्नाटक देवस्थानम विभाग की टीम ने अपने डिजाइनों के साथ ब्लॉक ए, बी, कल्याण मंडपम आदि में कमरों की संख्या की एक विस्तृत योजना भी प्रस्तुत की। टीटीडी के ईओ ने कर्नाटक के अधिकारियों से तय कार्यक्रम के अनुसार काम पूरा करने के लिए समय पर आवश्यक डिजाइन उपलब्ध कराने को कहा। रामलिंगा रेड्डी ने अधिकारियों की अपनी टीम को बिना किसी देरी के टीटीडी को आवश्यक डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
राज्य सरकार ने निर्माण कार्य के लिए 27 दिसंबर 2021 को यह साइट टीटीडी को सौंप दी थी। इस नई इमारत में दो ब्लॉक हैं, जिनमें कुल 242 कमरे, 12 शयनगृह, एक विवाह हॉल, एक सुइट ब्लॉक और 86 कमरों वाला एक पुराना ब्लॉक है।
विधायक और टीटीडी के सदस्य एसआर विश्वनाथ, श्रीकृष्णम राजू, विभाग के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार कटारिया और आयुक्त बसवराजेंद्र आदि भी उपस्थित थे।
Published on:
28 Jul 2023 01:00 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
