16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रग्स बेचने वाला नाइजीरियाई गिरफ्तार

2.40 लाख रुपए के ड्रग्स जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
Jholachap doctor arrested

झोलाछाप डॉक्टर 12 हजार में ब्लैक में बेच रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर, गिरफ्तार

बेंगलूरु. गोविंदपुर पुलिस ने एक नाइजीरिया के नागरिक को गिरफ्तार कर 2.40 लाख रुपए के ड्रग्स जब्त किए।
पुलिस के अनुसार नाईजीरिया के जेम्स (27) को खेल मैदान में क्रिकेट के पास युवकों को गांजा और हेरोइन बेच रहा था। होयसला गश्ती पुलिस ने जेम्स को गिरफ्तार कर 10 ग्राम हेरोइन और एक किलो गांजा जब्त किया। जेम्स स्टूडेंट वीसा पर बेंगलूरु आया था। वह एक निजी कॉलेज में एमबीए कर रहा था।

शिक्षा अधूरी छोड़ कर शहर में ड्रग्स बेचने लगा था। वीसा की अवधि खत्म होने पर वह जयंती नगर में किराए के मकान में अवैध रूप से रहता था। पुलिस मकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है।

आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाला गिरफ्तार
बेंगलूरु. बाणसवाडी पुलिस ने मोबाइल एप से आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले एक सटोरिए को गिरफ्तार कर नकद 86 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन जब्त किया।

पुलिस के अनुसार एच.बी.आर.ले आउट निवासी जुहैब यूनुस (46) जब से आईपीएल मैचों का आगाज हुआ था। तब से शहर के अंतर्गत सट्टा लगाता था। वह आगे होने वाले मैचों पर रुपए लगवा कर अपने मोबाइल फोन के एप में सट्टा राशि का पता लगा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।