
निम्हांस ने मनाया स्थापना दिवस
राष्ट्रीय मानसिक आरोग्य व स्नायु विज्ञान संस्थान (निम्हांस) ने बुधवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। न्यूरो सेंटर के 50 वर्षों और अखिल भारतीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (एआइएमएच) के 70 वर्षों के ऐतिहासिक मील के पत्थर की स्मृति में विशेष डाक कवर का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही NIMHANS की निदेशक डॉ. प्रतिमा मूर्ति ने कहा, सरकारी मानसिक अस्पताल और एआइएमएच के समामेलन के माध्यम से 1974 में स्थापित, निम्हांस उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में विकसित हुआ और अपनी गुणवत्तापूर्ण नैदानिक देखभाल, अत्याधुनिक अनुसंधान और एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है।भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलूरु (आइआइएमबी) के निदेशक प्रो. ऋसिकेश टी.कृष्णन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। निम्हांस में मनोचिकित्सा विभाग के पूर्व प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. सी. आर. चंद्रशेखर और मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, कर्नाटक सर्कल एस. राजेंद्र कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर निम्हांस के मेधावी कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए गए। "युवा पाठकों के लिए मस्तिष्क की कहानी" नामक पुस्तक और अन्य सूचना, शिक्षा और संचार सामग्री जारी की गई।
Published on:
15 Feb 2024 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
