
Train going from Block to Ratlam division via diverted route
योगेश शर्मा.
बेंगलूरु. राजस्थानी प्रवासियों पर रेल मंत्रालय की नजरें इनायत हो जाती तो राजस्थानियों को भी अपने शहर, गांव जाने में सहूलियत हो जाती। मैसूरु व बेंगलूरु से राजस्थान के लिए एक भी नियमित ट्रेन नहीं होने के कारण प्रवासी बंधुओं को वेटिंग टिकट में ही यात्रा करने को मजबूर होना पड़ता है। रेलवे ने राजस्थान के विभिन्न शहरों के लिए मैसूरु व बेंगलूरु से नौ जोड़ा ट्रेन चला रखी हैं। ताज्जुब की बात ये है कि इनमेंं से एक भी ट्रेन दैनिक नहीं है। बेंगलूरु-मैसूरु व यशवंतपुर से राजस्थान की ओर जाने वाली नौ ट्रेनों में से पांच साप्ताहिक व चार द्विसाप्ताहिक ट्रेन हैं। हाल ये है कि कर्नाटक की राजधानी से राजस्थान की राजधानी को जोडऩे के लिए मात्र दो ट्रेन हैं। इनमें एक यशवंतपुर-जयपुर साप्ताहिक सुविधा एक्सप्रेस व एक द्विसाप्ताहिक ट्रेन मैसूरु-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है।जानकारों की मानें तो 20 लाख से अधिक राजस्थानी प्रवासी व्यवसाय, उद्योग धंधे व नौकरी के सिलसिले में समूचे कर्नाटक में रहते हैं। त्योहार, गर्मियों की छुट्टियों व वैवाहिक सीजन में प्रवासी बंधु अपने-अपने गांव सपरिवार जाते हैं। लेकिन ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण प्रवासियों को या तो वेटिंग टिकट में सपरिवार यात्रा करने को मजबूर होना पड़ता है या फिर राजस्थान की ओर जाने वाली बसों में जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ती है। कर्नाटक से बेंगलूरु की ओर जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती है। जिस दिन ट्रेन खुलती है उसी दिन ट्रेन भर जाती है। यदि रेल मंत्रालय साप्ताहिक, द्वि साप्ताहिक चलने वाली ट्रेनों को दैनिक कर दे तो इस समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सकती है।
यहां गौरतलब है कि हर साल केन्द्र का बजट आता है लेकिन कभी किसी भी प्रवासी राजनेता ने बजट पूर्व ट्रेनों के फेरे बढ़वाने के लिए रेल मंत्रालय व अधिकारियों से आग्रह तक नहीं किया।
्रराजस्थान की ओर कर्नाटक से जाने वाली ट्रेन
ट्रेन संख्या कहां से कहां तक दूरी किमी में यात्रा अवधि घंटों में
12975 मैसूरु-जयपुर एक्सप्रेस 2348 41.15 घंटे(मैसूरु, केएसआर बेंगलूरु, गुंतकल, काचीगुढ़ा, नागपुर, भोपाल, कोटा व जयपुर)
82653 यशवंतपुर-जयपुर सुविधा एक्सप्रेस 2471 40.50 घंटे(यशवंतपुर, टुमकुरु, बल्लारी, गुंतकल, सोलापुर, पुणे, वसईरोड, सूरत, बड़ौदा, रतलाम, भीलवाड़ा, अजमेर व जयपुर)
19668 मैसूरु-उदयपुर हमसफर 2255 40.50 घंटे(मैसूरु, बेंगलूरु, दावणगेरे, हुब्बल्ली, पुणे, वसईरोड, वसईरोड, सूरत, बड़ौदा, रतलाम, चित्तौडगढ़़ व उदयपुर)
16210 मैसूरु-अजमेर द्विसाप्ताहिक एक्स. 2282 43.45 घंटे(मैसूरु, केएसआर बेंगलूरु, हुब्बल्ली, पुणे, वसईरोड, सूरत, अहमदाबाद, पालनपुर,, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन व ब्यावर होते हुए अजमेर)
16532 बेंगलूरु-अजमेर साप्ताहिक एक्स. 2216 45.45 घंटे(केएसआर बेंगलूरु, यशवंतपुर,धर्मावरम, गुंतकल, बल्लारी, गदग, हुब्बल्ली, पुणे, वसईरोड, सूरत, अहमदाबाद, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन व ब्यावर होते हुए अजमेर)
16587 यशवंतपुर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक 2450 46.00 घंटे(यशवंतपुर,अरसीकेरे, हुब्बल्ली, बागलकोट, विजयपुर, सोलापुर, पुणे, वसईरोड, सूरत, अहमदाबाद, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, जोधपुर होते हुए बीकानेर)
22498 त्रिचुरापल्ली (केआरपुरम)- श्रीगंगानगरहमसफर एक्सप्रेस 2798 51.25 घंटे
(त्रिचुरापल्ली से केआरपुरम, तुमकूरु, दावणगेरे, हुब्बल्ली, पुणे, वसईरोड, सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद, आबूरोड, जोधपुर, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ होकर श्रीगंगानगर)16508 बेंगलूरु-जोाधपुर द्वि साप्ताहिक 2109 41.00 घंटे
(बेंगलूरु, तुमकूरु, दावणगेरे, हुब्बल्ली, पुणे, वसईरोड, सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन होकर जोधपुर)
14806 यशवंतपुर-बाड़मेर साप्ताहिक 2223 41.15 घंटे(यशवंतपुर, दावणगेरे, हुब्बल्ली, विजयपुर, पुणे, सूरत, अहमदाबार, पाटण, रानीवाड़ा, जालोर, बालोतरा होकर बाड़मेर)
Published on:
16 Mar 2023 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
