बेंगलूरु. राज्य के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा है कि पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग नहीं देने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वालों के आगे कांग्रेस कभी नहीं झुकेगी।
रेड्डी ने मंगलवार को केंगेरी में विधान परिषद के चुनाव के मद्देनजर आयोजित पूर्व तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए बेंगलूरु शहर सीट से कांग्रेस के बागी के तौर पर चुनाव लड़ रहे दयानंद रेड्डी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा, पार्टी के साथ दगा करने वालों को सटीक सबक सिखाना होगा। विधान परिषद चुनाव में पार्टी ने निष्ठावान उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।
अब तक हुए सभी विधान परिषद चुनाव में बेंगलूरु नगर सीट से ग्राम पंचायतों के सदस्यों ने कांग्रेस को जिताया है। इस बार भी इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत होगी। पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य एच.एम.रेवण्णा ने दयानंद रेड्डी का नाम लिए बिना कहा कि इस सीट से पूर्व विधान परिषद सदस्य ने न तो कभी ग्राम पंचायतों की बैठकों में और न ही विधान परिषद की कार्यवाही में भाग नहीं लिया। वे तो अपना कारोबार बढ़ाने में व्यस्त रहे। यही कारण हैकि पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया। टिकट काटने में रामलिंगा रेड्डी की कोई भूमिका नहीं है। मतदाता किसी भी लालच में आए बिना कांगे्रस उम्मीदवार को समर्थन दें।