
चीन में बच्चों में फैल रही श्वसन संबंधी बीमारियों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री
China में बच्चों में फैल रही श्वसन संबंधी बीमारियों को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी पर स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने बुधवार को कहा कि एडवाइजरी एहतियातन जारी की गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करना जरूरी है। हालांकि, घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर राज्य के सरकारी व निजी अस्पतालों को तमाम जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं व उपकरणों आदि के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया है। केंद्र सरकार से अगले दिशा-निर्देशों तक हम इंतजार करेंगे। फिलहाल अस्पतालों को तैयार रखने और जनता को इसकी जानकारी देने तक ही मामला सीमित है।
शिविर में 25 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
केंगेरी स्थित वीबीएचसी पामहेवन अपार्टमेन्ट में मारवाड़ी युवा मंच, बेंगलूरु शाखा की ओर से अपार्टमेन्ट ओनर्स एसोसिएशन व नारायणा हृदयालय ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 25 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। मंच के सचिव स्नेहकुमार जाजू ने स्वागत किया। संयोजक तनुज टेकरीवाल ने शिविर की रूपरेखा पेश की। अपार्टमेन्ट ओनर्स एसोसिएशन के संयोजक अनिल शर्मा और शिव यादव उपस्थित थे।
इस अवसर पर मायुमं बेंगलूरु के प्रांतीय जोन के गोपाल कुमार, सचिव स्नेहकुमार जाजू ,कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा संयोजक तनुज टेकरीवाल सहित पवन राजलीवाल,लक्ष्य तुलस्यान आदि उपस्थित थे।
Published on:
30 Nov 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
