
पोलियो की खुराक से घबराने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य विभाग
बेंगलूरु. पिछले महीने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की बायोमेड कंपनी की इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन (आइपीवी) में टाइप-टू वायरस पाए जाने के मद्देनजर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कर्नाटक में किसी भी खतरे के अंदेशे से इनकार किया है। लोगों से परेशान नहीं होने की अपील की है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशालय में सूचना, शिक्षा व संचार विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेश शास्त्री ने गुरुवार को बताया कि प्रभावित पी-2 वायरस (एंटीजन) बैच की दवा से प्रदेश का कोई लेनादेना नहीं है।
उस बैच से प्रदेश में दवा की आपूर्ति नहीं हुई है। प्रदेश में मौजूद पोलियो की खुराक पुरी तरह से सुरक्षित है। दरअसल उत्तर प्रदेश में कुछ बच्चों के मल में वायरस के लक्षण मिलने के बाद जांच की गई तो पता लगा कि पोलियो टीके के जरिए उनके शरीर में यह वायरस पहुंचा। इससे पोलियो उन्मूलन अभियान को झटका लगा है। पोलियो के लौटने का खतरा मंंडरा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हंै।
केएसओयू : एलएलएम छोड़ 31 पाठ्यक्रमों को मान्यता
मैसूरु. लंबी जद्दोजहद के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय (केएसओयू) के शेष 14 पाठ्यक्रमों को भी मान्यता प्रदान कर दी है। विश्वविद्यालय के 17 पाठ्यक्रमों की अनुमति पहले ही मिल चुकी है, लेकिन यह सिर्फ अगले पांच वर्षों के लिए ही। इसके बाद केएसओयू को मान्यता के लिए फिर से आवेदन करना होगा।
गुरुवार को केएसओयू के कुलपति प्रो. शिवलिंगैय्या ने कहा कि इसके साथ ही केएसओयू के सभी 31 पाठ्यक्रमों को मान्यता मिली चुकी है। दाखिला प्रक्रिया में अब दिक्कत नहीं होगी। विधि में स्नातकोत्तर (एलएलएम) कोर्स को मान्यता नहीं मिली है। इसके लिए बार काउंसिल की इजाजत जरूरी है।
----
दूरसंचार अदालत कल
बेंगलूरु. भारत संचार निगम लि बेंगलूरु दूरसंचार जिला की ओर से ग्राहकों की सार्वजनिक शिकायतों को दूर करने के लिए महाप्रबंधक (पूर्व) कार्यालय, हलसूरु दूरभाष केंद्र के भूतल हलसूरु और महाप्रबंधक (पश्चिम) कार्यालय विजयनगर, दूरभाष केंद्र पाचंवे तल विजयनगर में ६ अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दूरसंचार अदालत तथा खुला अधिवेशन का आयोजन होगा। यह जानकारी उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने दी। जानकारी उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने दी।
Published on:
05 Oct 2018 06:59 pm

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
