18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहिंसा, शांति का संदेश देगा अहिंसा रन

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स में दर्ज हुआ जीतोप्रेस क्लब में हुई जीतो की प्रेस वार्ता

2 min read
Google source verification
अहिंसा, शांति का संदेश देगा अहिंसा रन

अहिंसा, शांति का संदेश देगा अहिंसा रन

बेंगलूरु. महावीर जयंती के अवसर पर जन-जन तक अहिंसा-शांति-प्रेम एवं भाईचारा का संदेश पहुचाने के उद्देश्य से बेंगलूरु जीतो की ओर से 2 अप्रेल को आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन का आयोजन किया जाएगा। विट्ठल माल्या रोड स्थित सेंट जोसफ स्कूल के मैदान से 2 अप्रेल को सुबह 5:30 बजे से शुरू होने वाली रन फॉर पीस-रन फॉर नॉन वायलेन्स मैराथन को राज्यपाल थावरचंद गहलोत झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

संवाददाता सम्मेलन में जीतो के पदाधिकारियों ने बताया कि 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर वाली इस अहिंसा रन का उद्देश्य भगवान महावीर के अहिंसा संदेश के प्रति जागरुकता लाना है तथा सभी प्रकार की हिंसा से बचने तथा सभी जीवित प्राणियों का सम्मान करने वाली भारत से शुरू हुई आध्यात्मिक अवधारणा पर ध्यान केंद्रित कराना है।

मीडिया प्रभारी एवं जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा ने प्रेस वार्ता में उपस्थित जीतो बेंगलूरु साउथ के अध्यक्ष दिनेश बोहरा, नॉर्थ अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा, साउथ महिला विंग अध्यक्ष सुनीता गांधी, नॉर्थ अध्यक्ष बिंदु रायसोनी, साउथ मुख्य सचिव मोनिका पिरगल, नॉर्थ मुख्य सचिव सुमन वेदमूथा, अहिंसा रन संयोजक मधु कटारिया व साक्षी नाहर, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रताप लिंगय्या एवं जीतो नॉर्थ के प्रकाश पिरगल का परिचय दिया। पत्रकार वार्ता में दिनेश बोहरा ने कहा कि रन का मकसद शांति एवं प्रेम का संदेश फैलाया जा सके। इंदरचंद बोहरा ने कहा कि यह मैराथन जनता तक शांति एवं अहिंसा का मजबूत संदेश देगी।साउथ महिला अध्यक्ष सुनीता गांधी ने भगवान महावीर के संदेशों को प्रचारित करने का हरसंभव प्रयास का आह्वान किया। नॉर्थ महिला अध्यक्ष बिंदु रायसोनी ने पत्रकारों को बताया कि वैश्विक रूप मेंं होने वाली इस अहिंसा रन का संचालन विश्व के 23 देशों एवं भारत के 60 शहरों में एक ही समय, एक साथ, एक उद्देश्य एवं एक ही संदेश को लेकर किया जा रहा है। साउथ की मुख्य सचिव मोनिका पिरगल ने कहा कि मैराथन में शहर के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। अब तक 5000 से ज्यादा धावकों के पंजीकरण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस मैराथन में एक सप्ताह में शांति अभियान के लिए प्राप्त हुए सर्वाधिक संकल्पों के लिए जीतो का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स दर्ज किया जा चुका है। नॉर्थ मुख्य सचिव सुमन वेदमूथा ने मैराथन के प्रायोजकों के बारे में जानकारी को दी। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रताप लिंगय्या ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े युवाओं को अहिंसा रन की जानकारी से अवगत कराकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।