13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानव सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं

इन्सान अगर तय कर ले तो वह मानवता के लिए बहुत कुछ कर सकता है। मानव सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं है। रोटरी क्लब एक ऐसी संस्था है कि जो पूर्ण रूप से मानव सेवा को समर्पित है।

2 min read
Google source verification
मानव सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं

मानव सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं

इलकल. इन्सान अगर तय कर ले तो वह मानवता के लिए बहुत कुछ कर सकता है। मानव सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं है। रोटरी क्लब एक ऐसी संस्था है कि जो पूर्ण रूप से मानव सेवा को समर्पित है। यह बात हुबली के पूर्व जिला गवर्नर बाजिल डिसूजा ने कही।

वे शहर के अनुभव मंटप में रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पदग्रहण एवं महिलाओं के इनर व्हील क्लब के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अमरीका के पॉल हैरिस जो पेशे से वकील थे और अन्य तीन लोगों ने मिलकर शिकागो में वर्ष 1905 में रोटरी क्लब की स्थापना की। यह पंथनिरपेक्ष संगठन है जो जाति, लिंग, वर्ण या राजनैतिक विचारधारा के बिना सबको सदस्य बनाती है।

संसार में 32 हजार से ज्यादा रोटरी क्लब कार्यरत है, जिसमें 13 लाख से भी अधिक लोग सदस्य है। रोटरी दुनिया का सबसे बड़ा तथा पहला सेवा संगठन है। देश-विदेश में जब जब कोई विकट स्थिति उत्पन्न हुई है तब तब रोटरी के सदस्यों ने समाज सेवा का मिसाल कायम की है। पोलियो एक घातक बीमारी है इसकी चपेट में आनेवाला अपाहिज हो जाता है। पोलियो जैसी घातक बीमारी का उन्मूलन विश्व भर में रोटरी क्लब द्वारा ही संभव हो पाया है। हमारा देश भी पोलियो बीमारी से मुक्त हो चुका है। विश्व के तीन देशों में अभी भी पोलियो की बीमारी है, वहां भी मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है। सेवा ही रोटरी का मूलमंत्र है।


हुबली के पूर्व जिला गवर्नर बाजिल डिसूजा ने नूतन अध्यक्ष कुडलप्पा.एस. कुडलेप्पानवर, सचिव बालनगौड. एम.पाटील, खजांची नागराज गडाद एवं पदाधिकारियों को कॉलर और लेपल पिन देकर सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। निवर्तमान अध्यक्ष बसवराज हुण्डेकार ने पद का हस्तांतरण किया।


समारोह में महिला इनर व्हील क्लब का उद्घाटन किया गया और नूतन अध्यक्ष रश्मि हन्चाटे, सचिव दिव्यश्री अरलीकट्टी, खजांची वीणा संपडी, श्रवणा सिक्केरीमठ को जिला प्रशासन अध्यक्ष वनिता तलाऊलीकर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। डॉ. वनिता तलाऊलीकर ने कहा कि इलकल रोटरी क्लब की महिला पदाधिकारियों में समाज सेवा का जज्बा भरा हुआ है उस जज्बे का सदुपयोग करते हुए महिलाओं का सशक्तिकरण एवं समाज सेवा के कार्यां में सक्रियता से कार्य करना चाहिए। रोटरी क्लब के नूतन अध्यक्ष कुडलेप्पा.एस. कुडलेप्पानवर ने कहा कि सभी सदस्यों ने जो विश्वास रखते हुए अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है, उसपर सदैव खरा उतरने का प्रयास रहेगा। रोटरी के जो उद्देश्य है उनको अमल में लाने का प्रयत्न रहेगा।


मुख्य अतिथि उषा गौडर तथा बागलकोट के वीरण्णा किरगी ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह के शुरू में उपस्थित सभी जनों ने खड़े होकर हाल ही में निधन हुए इलकल के मठाधीश डॉ. महांतस्वामी के भावचित्र पर पुष्पवर्षा करके श्रध्दांजलि अर्पित की।निवर्तमान अध्यक्ष बसवराज हुण्डेकार ने सभी का स्वागत किया। गायक गणेश रायबागी ने प्रार्थना प्रस्तुत की। अतिथियों का परिचय श्रवणा सिक्केरीमठ ने दिया। प्रशांत हन्चाटे ने रोटरी की गतिविधियों का ब्यौरा पेश किया। छोटी बालिका काव्या ने भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया और सभी को मंत्रमुग्ध करते खुब तालीयां बटोरी। शेखर माली ने सभी के प्रति आभार जताया।