
अब भाजपा नेता का पुत्र घिरा विवादों में, दुर्घटना में दो लोगों की मौत
बेंगलूरु. बुधवार को सडक़ दुर्घटना में कांग्रेस नेता के पुत्र का नाम आने के बाद गुरुवार को एक अन्य सडक़ दुर्घटना में भाजपा नेता के पुत्र का नाम चर्चा में आ गया। आरोप है कि उत्तर कर्नाटक के बेल्लारी जिले के होसपेट में सडक़ दुर्घटना में भाजपा नेता का पुत्र कार चला रहा था। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी।
बताया जाता है कि मरिअम्मनहल्ली गांव में दुर्गा पेट्रोल बैंक के पास सोमवार को कार दुर्घटना हुई। दोपहर करीब 3 बजे तेज रफ्तार लाल मर्सिडीज बेंज कार सडक़ के किनारे चाय की थड़ी में जा घुसी।
पुलिस के मुताबिक, कार हम्पी से बेंगलूरु की ओर जा रही थी। कार में पांच लोग सवार थे। प्राथमिकी में कार के चालक के रूप में राहुल और दूसरे यात्रियों के रूप में राकेश, शिवकुमार और वरुण का नाम है। बताया जाता है कि कार का नम्बर केए ०५,एमडब्लू ०३५७ था।
आरोप है कि दुर्घटना के समय कार को राजस्व मंत्री आर अशोक का पुत्र शरद चला रहा था। दुर्घटना में शरद को भी चोट लगी उन्हें एक दूसरी कार से वहां से भाग जाने दिया गया। वहीं एक पुलिस निरीक्षक ने कहा कि कार में बेंगलूरु निवासी पांच लोग सवार थे। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसमें मंत्री का पुत्र सवार था या नहीं। निरीक्षक ने कहा कि जांच चल रही है जो भी दोषी होंगे, कार्रवाई की जाएगी।
वहीं राजस्व मंत्री आर अशोक ने स्पष्ट किया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार उनकी नहीं थी और कार चलानेवाला उनका पुत्र नहीं था।
Published on:
13 Feb 2020 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
