PHOTO कृषि मेले 2024 का समापन, नई तकनीकों की जानकारी लेने बड़ी संख्या में पहुंचे टैक हब के लोग
बेंगलूरु में रविवार को जीकेवीके परिसर में चल रहे कृषि मेले का समापन हुआ। समारोह के दौरान मुख्य सचिव शालिनी रजनीश ने बेंगलूरु कृषि विवि (यूएएस) के चांसलर डॉ. एसवी सुरेश के साथ मेले का भ्रमण किया और नई कृषि तकनीकों के बारे में जानकरी हासिल की।