20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला मंडल की पदाधिकारियों ने ली शपथ

तेरापंथ महिला मंडल, राजाजीनगर

less than 1 minute read
Google source verification
rajajinagar.jpg

बेंगलूरु. तेरापंथ सभा भवन गांधीनगर में मुनि हिमांशु कुमार ठाणा 2 के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल, राजाजीनगर (Terapanth Mahila Mandal, Rajajinagar) का शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ। मुनि हिमांशु कुमार ने कहा कि शपथ ग्रहण करने वालों के सामने एक लक्ष्य होता है, कुछ नया करना, जो संघ और संगठन के हित में होता है। जिम्मेदारी को लेना सरल है किंतु निभाना कठिन है। सबका साथ, सबका विकास ही मूल मंत्र है।

निवर्तमान अध्यक्ष चेतना वेदमुथा ने सबका स्वागत किया और नव मनोनित अध्यक्ष उषा चौधरी को शपथ दिलवाई। नव मनोनीत अध्यक्ष ने अपनी नव गठित टीम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता कोठारी, उपाध्यक्ष सुमन वेदमुथा, मंत्री लता नवलखा, सह मंत्री सरिता संचेती, सह मंत्री सुरेखा श्रीश्रीमाल़ , कोषाध्यक्ष सरिता हीरावत, संगठन मंत्री रंजीता बोथरा, प्रचार-प्रसार मंत्री सपना गन्ना और कार्यकारिणी सदयस्यों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मंजू गन्ना और सभी परामर्शिका एवं संरक्षिका महिलाएं भी उपस्थित रहीं। संचालन सीमा श्रीश्रीम़ाल ने किया।