
phone chat
बेंगलूरु. राष्ट्रीय मानसिक आरोग्य व स्नायु विज्ञान संस्थान ( National Institute of Mental Health and Neuro-Sciences - निम्हांस) के पुराने मरीज घर बैठे फोन पर अपने चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे। NIMHANS बुधवार से यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए मरीजों को 080-26991699 डायल करना होगा। अस्पताल प्रबंधन अगले पांच दिन में मरीज से संपर्क करेगा।
पशु चिकित्सा कॉलेजों के उपकरणों का होगा कोविड-19 परीक्षण में इस्तेमाल
बेंगलूरु. पशुपालन मंत्री प्रभु चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार ने पशुपालन विभाग तथा पशुपालन विश्वविद्यालय में रोगों का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आरटीपीसीआर उपकरणों का कोविड-19 के परीक्षण के लिए इस्तेमाल करने के संबंध में आदेश जारी किया है जिससे कोविड-19 के केसों का पता लगाने में और तेजी लाई सकेगी।
उन्होंने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखकर पशुपालन विभाग में उपलब्ध उपकरणों का इस्तेमाल कोविड-19 के परीक्षण कार्य के लिए करने का सुझाव दिया था। रोग का पता लगाने में प्रयोगशाला की भूमिका अहम होती है। लिहाजा हेब्बाल पशु चिकित्सा कालेज में उपलब्ध दो आरटीपीसीआर उपकरण स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं।
Published on:
06 May 2020 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
