16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात मॉडल को लेकर बिफरा विपक्ष

विशेष निवेश क्षेत्र परियोजना का अनुकरण करने की जरुरत नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
गुजरात मॉडल को लेकर बिफरा विपक्ष

गुजरात मॉडल को लेकर बिफरा विपक्ष

बेंगलूरु. उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टर के गुजरात दौरे और वहां के औद्योगिक मॉडल की प्रशंसा को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा।
पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल-एस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए कई योजनाओं को लागू किया गया है, जो मिसाल है। ऐसे में राज्य को गुजरात के धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र परियोजना का अनुकरण करने की जरुरत नहीं है।
कुमारस्वामी ने उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टर के धोलेरा परियोजना का अध्ययन करने के लिए गुजरात दौरे पर जाने को लेकर तंज करते हुए कहा कि ऐसा अध्ययन राजस्व की फिजूलखर्ची है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में जब वे मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने बेंगलूरु शहर की बुनियादी सुविधाओं पर लगातार बढ़ते बोझ कम करने के लिए शहर के 30 किलोमीटर क्षेत्र में 5 उपनगरों के विकास की योजना तैयार की थी। लेकिन, इस योजना को केवल दलगत राजनीति के चलते ठंड़े बस्ते में रखा गया है। तब बिदड़ी के निकट 9 हजार एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की योजना बनी थी। कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य में जो मौजूदा औद्योगिक क्षेत्रों के लिए बुनियादी सुविधाओं को वरीयता मिलनी चाहिए। केवल निवेशकों के वैश्विक सम्मेलन की रस्मअदायगी से कुछ भी हासिल नहीं होगा।
उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार ने कहा कि प्रदेश को गुजरात मॉडल बनाने की जरूरत नहीं और कांग्रेस इसका विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की उन्नति और यहां की संस्कृति, प्रौद्योगिकी और अन्य कई विषयों को लेकर कर्नाटक अन्य राज्यों के लिए मॉडल बना है। शेट्टर ने पता नहीं किस आधार पर गुजरात मॉडल बनाने की बात कही है। गुजरात मेंं हमेशा हिंसक घटनाएं और वहां अशांति होने के कारण कई निवेशक वहां निवेश लगाने से इनकार कर रहे हैं।