21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त एकत्र करें

शिविर में 48 ने कराई जांच

2 min read
Google source verification
रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त एकत्र करें

रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त एकत्र करें

बेंगलूरु. अभातेयुप द्वारा निर्देशित त्रिआयामी लक्ष्य सेवा के कार्यक्रम के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद एचबीएसटी हनुमंतनगर की ओर से आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर हनुमंतनगर में निशुल्क मधुमेह, ब्लड प्रेशर जांच शिविर एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष एवं एटीडीसी सहसंयोजक गौतम खाब्या ने सभी का स्वागत किया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढऩे के कारण रक्त की महत्ती जरूरत है। इसलिए तेयुप को अधिकाधिक रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए। इसके अलावा कोरोना को मात देकर घर लौटे युवकों से प्लाज्मा दान करने के लिए आग्रह करें ताकि कोरोना से पीडि़तों की जान बचाई जा सके। सुबह 7 बजे से 9.30 बजे तक चले मधुमेह शिविर में लगभग 48 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। लेब टेक्नीशियन वेंकटेश ने सभी सदस्यो की जांच की। इसमे कुछ लोग मधुमेह ग्रस्त पाए गए, जिनको डॉ. मेघा ने उचित परामर्श देकर औषधी ग्रहण करने की सलाह दी। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. शीतल जैन ने सभी की जांच की एवं उचित परामर्श दिया। इस शिविर प्रायोजक जसोल के माणकचंद कोठारी की पुण्य स्मृति में रेशमीदेवी, कमलेश, धर्मेश कोठारी परिवार था। शिविर को सफल बनाने में तेयुप सहमंत्री ललित बोहरा,कोषाध्यक्ष ललित बाफना, मनोज पोरवाड़, संदीप बाबेल, नवरत्न बोल्या, शिविर संयोजक महावीर चावत, संयोजक कमलेश झाबक का विशेष श्रम रहा।

एटीडीसी में उपमुख्यमंत्री ने कराई शुगर जांच
यशवंतपुर में 110 की हुई जांच
बेंगलूरु. तेरापंथ युवक परिषद बेंगलूरु के तत्वावधान में रविवार को आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर यशवंतपुर में सुबह 7 बजे से शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि कर्नाटक सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉ. अश्वथ नारायण, पार्षद जयपाल एवं जयप्रकाश, तेरापंथ ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम मूथा उपस्थित थे। शिविर में 110 की शुगर जांच की गई। तेरापंथ युवक परिषद बेंगलूरु के आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर यशवंतपुर में यह प्रथम शिविर था। शिविर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना, तेयुप बेंगलूरु के पूर्व अध्यक्ष सुनील बाबेल, तेरापंथ युवक परिषद बेंगलूरु के परमार्शक दिनेश गन्ना,अध्यक्ष विनोद मूथा, उपाध्यक्ष दीपक बाबेल, मंत्री प्रसन्न धोका कोषाध्यक्ष एवं ए.टी.डी.सी प्रभारी सुरेश संचेती, प्रदीप बाबेल, जितेंद्र पितलिया, कमलेश बरडिय़ा, विकास बाफना, कमलेश बाबेल, राकेश गादिया उपस्थित थे। मेवाड़ भवन के अध्यक्ष कुंदन गन्ना, तेरापंथ सभा यशवंतपुर से सुरेश गन्ना, प्रकाश बाबेल एवं ललित बाबेल उपस्थित थे। इस डायग्नोस्टिक सेंटर के दंत चिकित्सक डॉ. सुधा गुरुदत्त एवं डॉ. महादेवन उपस्थित थे।