17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भ शिशु संस्कार कार्यशाला का आयोजन

तेरापंथ महिला मंडल विजयनगर

less than 1 minute read
Google source verification
गर्भ शिशु संस्कार कार्यशाला का आयोजन

गर्भ शिशु संस्कार कार्यशाला का आयोजन

बेंगलूरु. तेरापंथ महिला मंडल विजयनगर की ओर से मुनि रश्मिकुमार के सान्निध्य में रविवार को तेरापंथ भवन में अंकुर के अंतर्गत नवागत के स्वागत- में गर्भ शिशु संस्कार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक प्रिया बाफना और स्नेहा कटारिया रहीं।
स्वागत एवं विषय प्रस्तुति अध्यक्ष प्रेम भंसाली ने दी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीणा बैद ने बताया शिशु के पालन पोषण एवं संस्कारित करने में मां की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। कर्नाटक प्रभारी मधु कटारिया में बच्चे को संस्कारित करने में माता एवं पिता की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षिका प्रिया ने कहा प्रत्येक दंपति जीवन में संतान के सपने संजोता है। संतान के पालन पोषण एवं संस्कारित करने में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, शिशु के लिए माता यदि धरती है तो पिता आसमान है उनकी पॉजिटिव सोच ही शिशु को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है। प्रशिक्षिका स्नेहा ने कहा कि किस प्रकार गर्भावस्था में भी मां को 9 महीने प्रशिक्षण देती है। मुनि प्रियांशु कुमार ने कविता एवं घटना के माध्यम से शिशु संस्कार में मां की भूमिका को बताया। मुनि रश्मिकुमार ने कहा कि उत्तराध्ययन एवं भगवती सूत्र में भगवान ने गहन और विस्तृत वर्णन करते हुए बताया है कि किस प्रकार गर्भ में मां अपने शिशु को संस्कारित और समपोषित कर सकती है। प्रेरक गीत के माध्यम से मुनि ने बताया कि किस प्रकार एक अच्छी मां अपने शिशु को संस्कारित करती है। गर्भावस्था में मां के लिए श्वास के कुछ प्रयोग बताएं। संचालन मंत्री सुमित्रा बरडिय़ा ने किया। प्रशिक्षकाओं का परिचय सह मंत्री सुनीता भटेवरा ने दिया। आभार मनीषा घोषल ने जताया। कार्यक्रम में परामर्शिका, पदाधिकारी, कार्यकारिणी, सभा एवं तेयुप के सदस्य उपस्थित रहे।