मानवाधिकार कानूनों की जानकारी देते हुए कहा
बेंगलूरु. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, समृद्धि ग्रामीण अभिवृद्धि संस्था व यूजीसी सेंटर फॉर विमॅन स्टडीज, बेंगलूरु विवि के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को ज्ञान भारती परिसर स्थित प्रो. के.वेंकटगिरी सभागार में एक दिवसीय मानवाधिकार प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रो. आई. शिवकुमार ने किया। उन्होंने मानवाधिकार कानूनों की जानकारी देते हुए कहा, मानवाधिकारों का संरक्षण सबका फर्ज है। शिविर में यूजीसी सेंटर फॉर विमॅन स्टडीज के निदेशक डॉ. आर. सिद्दप्पा, विवेकानंद लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के. बी. केंनेगौड़ा, डी.सी. रामचंद्र भी उपस्थित थे।
महिला मंडल की संगठन यात्रा
मैसूरु. अखिल भारतीय महिला मंडल की पूर्व मंत्री वीणा वैद और कर्नाटक प्रभारी सुधा नौलखा मंगलवार को संगठन यात्रा उन्नति पर नंजनगुड पहुंची। स्वागत तारा बोहरा ने किया। प्रमिला भटेवरा ने साध्वी कनकप्रभा का, स्वीटी दक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुुमुद कच्छारा, पायल दक ने राष्ट्रीय संयोजिका का संदेश वाचन किया। अध्यक्ष कल्पना दक सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं। आभार मंजू गन्ना ने व्यक्त किया।
तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ
बेंगलूरु. द ललित अशोक होटल में ग्लैमर, फैशन , स्टाइल से संबंधित उत्पादों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है। हाई लाइफ प्रदर्शनी पांच अप्रेल तक जारी रहेगी। इसमें साढ़े तीन सौ डिजायनरों के वस्त्र प्रदर्शित किए गए हैं। साथ ही, घरेलू सजावट की वस्तुओं से लेकर ज्वैलरी, फर्नीचर, गिफ्ट आइट्म्स, स्टेशनरी आदि भी उपलब्ध हैं। प्रदर्शनी देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के लिए टीम की घोषणा, किरण गौड़ा को सौंपी कप्तानी
बेंगलूरु. गुजरात के अहमदाबाद शहर में 6 से 8 अप्रेल तक होने वाली तीन दिवसीय 36वीं सीनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैम्पियनशिप के लिए राज्य की टीम घोषित कर दी गई है। राज्य एमेच्योर शूटिंग बॉल संघ के संगठन सचिव श्रीधर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किरण गौड़ा एच एस टीम के कप्तान होंगे, जबकि पुनीत गौड़ा टी एन उप कप्तान होंगे। इसके अलावा टीम में लोहित गौड़ा, प्रवीण जी एम, चंदन ए एस, राहुल के टी, रेवंत जी, तेजस एस, एन सी नागूर, संजीव कुमार एम एस, चंद्रशेखर एस जी और सुभाष पी शामिल हैं। गिरीश कोच और सन्नापलय्या टीम के मैनेजर होंगे।