
आर्गेनिक्स और मिलेट्स का अंतरराष्ट्रीय मेला जनवरी में
इस दौरान प्रदर्शनी, सम्मेलन और खाद्य अदालत शामिल होंगे
प्रचार के लिए कोयम्बटूर, पुणे, नई दिल्ली और अन्य शहरों में रोड शो होंगे
बेंगलूरु. कृषि मंत्री एन.एच. शिवशंकर रेड्डी ने कहा कि तीन दिवसीय आर्गेनिक्स और मिलेट्स अंतरराष्ट्रीय मेला जनवरी 2019 में होगा। उन्होंनेशुक्रवार को मेले का कर्टन रेजर करते हुए कहा कि 18 से 20 जनवरी 2019 तक होने वाले इस मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी करेंगे। मेले का उद्देश्य युवा पीढ़ी के लिए अगले जनरेशन स्मार्ट फूड्स के रूप में मनाना है। इस दौरान प्रदर्शनी, सम्मेलन और खाद्य अदालत शामिल होंगे।
यह मेला मुख्य रूप से किसानों, खरीदारों, विक्रेताओं, जैविक उत्पादक और बाजरा निर्यातकों के लिए है। 250 वर्ग मीटर की प्रदर्शनी स्थल में 250 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी होगी। जिसमें अन्य राज्यों, देशों, किसान निर्माता संगठन (एफपीओ) और कर्नाटक के कई किसान संघ भाग लेंगे। मेले के प्रचार के लिए कोयम्बटूर, पुणे, नई दिल्ली और अन्य शहरों में रोड शो होंगे। विदेशी प्रतिनिधिमंडल, खरीदारों, खाद्य प्रोसेसर, ब्लॉगर्स और पत्रकारों को आकर्षित करने के विदेशों में भी रोड शो होंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2004 में नीति जारी बनाई थी। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के कई योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए। जैविक खेती के तहत क्षेत्र ने 2500 हेक्टेयर से 100,000 हेक्टेयर तक राज्य में लगातार वृद्धि दर्ज की है। जैविक खेती पर एक संशोधित नीति 2017 के दौरान विपणन पर जोर देकर नए उद्देश्य और रणनीति शामिल करने के लिए जारी की गई थी।
कृषि विभाग के प्रमुख सचिव महेश्वर राव ने कहा इस कार्यक्रम के पिछले संस्करण में किसानों, छात्रों, वैज्ञानिकों, व्यापारियों और आम जनता समेत करीब 1 लाख से अधिक लोगों ने मेले में भाग लिया था। इस दौरान 225 बी 2 बी और एफ 2 बी बैठकें आयोजित की गईं। कृषि विभाग के आयुक्त डॉ.केजी जगदीश, बागवानी विभाग के उप निदेशक बीवाई श्रीनिवास और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
06 Oct 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
