5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान से हमारा संबंध मछली व पानी जैसा हो: साध्वी प्रियकल्पनाश्री

मैसूरु में प्रवचन

less than 1 minute read
Google source verification
dharm

मैसूरु.सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ,मैसूरु के तत्वावधान में महावीर भवन में चातुर्मासार्थ विराजित साध्वी प्रियकल्पनाश्री ने धर्म संदेश में कहा कि मनुष्य जन्म धर्म का पाया मजबूत करने के लिए हमें प्राप्त हुआ है। नींव जितनी मजबूत होगी, इमारत उतनी ही मजबूत होगी। हमें मोक्ष रूपी इमारत खड़ी करनी है, तो धर्म की नींव मजबूत करनी होगी। परमात्मा के साथ हमारा संबंध मछली और पानी के जैसा होना चाहिए। जैसे मछली पानी के बिना नहीं चलती, वैसे ही हमको भी प्रभु के बिना नहीं चलना चाहिए। पुण्य कार्य से ही जीवन में सब अच्छा होता है। हमको जो भी अच्छा मिला है,वह सब हमने किए हुए धर्म का ही प्रभाव है।

इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन संघ के ट्रस्टी नगराज राठोड़, प्रकाश सालेचा, विमल भेसवाड़ा, डायलाल वोहरा, संदीप संकलेचा, हुकमाराम, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल आदि मौजूद रहे।