18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जन्म्या रे जन्म्या पारसनाथ, तीन लोक साचा नाथ’

‘बधाई हो, बधाई हो। महाराजाधिराज आपको दैदीप्यवान महान तेजस्वी पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।’

2 min read
Google source verification
‘जन्म्या रे जन्म्या पारसनाथ, तीन लोक साचा नाथ’

‘जन्म्या रे जन्म्या पारसनाथ, तीन लोक साचा नाथ’

बेंगलूरु. ‘बधाई हो, बधाई हो। महाराजाधिराज आपको दैदीप्यवान महान तेजस्वी पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।’ प्रियंवदा दासी ने जब वाराणसी के महाराजा अश्वसेन को पाश्र्वकुमार के जन्म की बधाई दी तो महाराजा अश्वसेन ने अपने राजचिन्ह के अतिरिक्त समस्त आभूषण दासी को उपहार स्वरुप प्रदान कर दिए।

दिल को छू लेने वाले इस रोमांचक दृश्य से भावविभोर होकर सभी श्रद्धालु ‘जन्म्या रे जन्म्या पारसनाथ, तीन लोक साचा नाथ’ गाते हुए नाचकर अपनी अपार प्रसन्नता प्रकट करने लगे।यह नजारा मंगलवार को वासुपूज्य स्वामी जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ आडुगुडी के तत्वावधान में आयोजित भवतारक पाश्र्वनाथ भगवान आदि जिन बिम्बो के अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में देखने को मिला।

आचार्य रत्नाकर सूरीश्वर एवं आचार्य रत्नसंचय सूरीश्वर आदि ठाणा की निश्रा में चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्यों ने परमात्मा के जन्म कल्याणक का सुन्दर वर्णन किया। दोपहर में अंजन घोटने के कार्यक्रम में सबका उत्साह देखते ही बन रहा था ।


आचार्य को अंजन वोहराने का मौका पाकर लाभार्थी स्वयं को धन्य अनुभव कर रहे थे। इसके बाद मेहंदी वितरण कार्यक्रम में महिलाएं लाभार्थी परिवार के हाथो बड़े ही श्रद्धा भाव से मेहंदी ग्रहण कर स्वयं को सौभाग्यशाली मान रही थीं। रात्रि में दीपक करणपुरिया ने भक्ति की मन भावन रमझट मचा कर सबको झूमने पर विवश कर दिया। बुधवार को परमात्मा का विवाह महोत्सव ममेरा, राज्याभिषेक एवं नवलोकांतिक देवों द्वारा प्रभु को दीक्षा की विनंती का कार्यक्रम होगा।

साध्वी तीर्थरत्ना का चातुर्मास कुमार पार्क में
बेंगलूरु. मुनिसुव्रत स्वामी जैन संघ, कुमारपार्क की ओर से मंगलवार को साध्वी तीर्थरत्नाश्री के समक्ष चातुर्मास की विनंती की गई। संघ की ओर से अध्यक्ष प्रकाशचंद राठौड़, कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल, ट्रस्टी ओगरचंद आदि ने साध्वी के समक्ष चातुर्मास की विनंती की। साध्वी ने संघ की विनंती स्वीकार करते हुए आगामी चातुर्मास कुमार पार्क संघ में करने की घोषणा की। इस दौरान मौजूद संघ के सदस्यों व श्राविकाओं ने साध्वी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। साध्वी का चातुर्मास प्रवेश २३ जुलाई को होगा।