23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों को खूब पसंद आ रहा सांप-सीढी का खेल

प्लास्टिक मुक्त का दे रहा संदेश

less than 1 minute read
Google source verification
यात्रियों को खूब पसंद आ रहा सांप-सीढी का खेल

यात्रियों को खूब पसंद आ रहा सांप-सीढी का खेल

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर के सहयोग से प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए केएसआर बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए "प्लास्टिक सांप और सीढ़ी" नामक खेल का आयोजन किया गया। इस खेल का उद्देश्य प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण पर प्रकाश डालना और रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करना है। सांपों की जगह प्लास्टिक की बोतलें हैं और सीढ़ियों की जगह पेड़ दिखाए गए। खिलाड़ियों को प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में उपयोगी तथ्यों के साथ-साथ प्लास्टिक की खपत को कम करने के टिप्स भी दिए गए। यात्रियों को प्लास्टिक के लिए जागरुक करने के लिए केएसआर बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर यह खेल 02 अक्टूबर तक जारी रहेगा। पिछले 3 दिनों में बच्चों और बुजुर्गो सहित विभिन्न उम्र के लोगों ने भाग लिया है। इसको यात्रियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बेंगलूरु मंडल रेल प्रबंधक योगेश मोहन ने इस पहल की सराहना की है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के कर्नाटक राज्य कार्यालय के निदेशक राहुल सुंदरराजन ने कहा, "केएसआर बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया की "प्लास्टिक स्नेक एंड लैडर्स" पहल एक गतिशील और आकर्षक अभियान है, यह मनोरंजन और शिक्षा का शानदार संयोजन है। यह न केवल प्लास्टिक के बारे में महत्वपूर्ण ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि इसके उपभोग और इसके उपयोग को कम करने के बारे में जागरूकता भी बढ़ाता है, जिससे एक अनूठा और प्रभावशाली अनुभव बनता है। उन्होंने कहा कि अपर मंडल रेल प्रबंधक कुसुमा हरिप्रसाद के नेतृत्व वाली दक्षिण पश्चिम रेलवे टीम के सहयोग से यह अभियान सफल हो रहा है। वरिष्ठ मंडल पर्यावरण और हाउसकीपिंग मैनेजर प्रिया के सहयोग पर भी आभार जताया।