
एक सप्ताह में हो अदालत के कर्मचारियों के बकाया का भुगतान
बेंगलूरु. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा कि एक सप्ताह के अंदर उच्च न्यायालय के कर्मचारियों का बकाया राशि का भुगतान किया जाना चाहिए। भुगतान में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्राथमिकता देने की भी बात कही है। बीएस पाटिल और बीवी नागरत्ना की खंडपीठ ने धारवाड़ बेंच से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए एक याचिका की सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिए हैं।
-------
पुत्र की हत्या कर किया आत्महत्या का प्रयास
बेंगलूरु. बेंगलूरु ग्रामीण जिले दोड्डाबल्लापुर में पति की मौत से दुखी एक महिला ने पुत्र की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस के अनुसार दोड्डाबल्लापुर के सोमेश्वर नगर निवासी चन्दर की गत सप्ताह दावणगेरे के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। चन्दर एक निजी टीवी चैनल का एंकर था।
चन्दर की पत्नी वीणा (38) पति के मौत के सदमे को बर्दाश्त कर नहीं पा रही थी। उसने पुत्र तुषार (13) का चाकू से गला रेत कर हत्या करने के बाद खुद तेजाब पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे बेंगलूरु की निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार सुबह स्कूल बस तुषार को लेने घर के सामने पहुंची थी।
तुषार हर दिन घर के सामने खड़ा होता था। सुबह में तुषार दिखाई नहीं देने पर स्कूल का कर्मचारी घर की घंटी बजाई। अन्दर से कोई आवाज नहीं आई। खिड़की से देखने पर तुषार का शव पलंग पर पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जरूरी कार्रवाई कर वीणा को अस्पताल में भर्ती कराया और तुषार के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेेजा। पुलिस ने वीणा के खिलाफ हत्या और आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
------------
प्रकाश बाबेल का सम्मान
बेंगलूरु. तेरापंथ सभा यशवंतपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश बाबेल का मल्लेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अश्वथ नारायण ने सम्मान किया। प्रकाश बाबेल ने हाल ही में अध्यक्ष का पदभार संभाला है। अश्वथ नारायण ने बाबेल को अध्यक्ष बनने की बधाई दी और उनका पारंपरिक रूप से सम्मान किया। इस अवसर पर गौतमचंद मुथा, रमेश बाबेल आदि उपस्थित थे।
Published on:
01 Jun 2018 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
