25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेटा ने किया जम्बो सवारी में हाथियों के उपयोग का विरोध

आवश्यक कानूनी प्रकिया के उल्लंघन का आरोप वन विभाग ने आरोपों को किया खारिज

2 min read
Google source verification
jambo sawari

पेटा ने किया जम्बो सवारी में हाथियों के उपयोग का विरोध

मैसूरु. पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने दशहरा महोत्सव की जम्बो सवारी (शोभायात्रा) में हाथियों के उपयोग पर आपत्ति करते हुए जिला वन विभाग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पेटा का दावा है कि हाथी वन्यजीव संरक्षण कानून 1972 की धारा के तहत सुरक्षित वन्यजीव है। केंद्र सरकार ने हाथी को नैशनल हेरिटेज एनिमल घोषित किया है। लिहाजा जम्बो सवारी (शोभायात्रा) के दौरान हाथियों को बंधक बनाकर मनोरंजन के लिए उनका उपयोग इस कानून का उल्लंघन है।

जिला वनसंरक्षक अधिकारी जयराम के मुताबिक पिछले वर्ष भी पेटा ने यही मामला उठाया था और विभाग ने स्पष्टीकरण दिया था। जम्बो सवारी में शामिल हाथियों को किसी भी तरह प्रताडि़त नहीं किया जाता और वन्यजीव सुरक्षा कानून का उल्लंघन नहीं हो रहा है। पशु चिकित्सक की देखरेख में हाथियों को पौष्टिक आहार दिया जाता है और उन्हीं के निर्देशन में शोभायात्रा में भाग लेने वाले हाथियों को चुना जाता है। पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी होटल, टैक्सी कैब चालक एसोसिएशन, ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन समेत कई संस्थाओं ने पेटा के तर्क का विरोध करते हुए कहा कि गत 400 वर्षों से महोत्सव में प्रशिक्षित हाथियों का जम्बो सवारी शोभायात्रा में उपयोग किया जा रहा है। ये हाथी ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होते हंै। उनके बगैर जम्बो सवारी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

दुर्घटना में बच्ची की मौत
मण्ड्या. जिले के श्रीरंगपट्टण तहसील में लॉरी ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बच्ची की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक केआरएस निवासी महेश कुमार (36) उनकी पुत्री चैत्रा (13) गांव लौट रहे थे। बस्तीपुरा गांव के पास लॉरी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। महेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने महेश को मैसूरु केआर अस्पताल में भर्ती कराया है।

नदी तट के क्षेत्रों का जायजा
मण्ड्या. जिले के श्रीरंगपट्टण तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को जिलाधिकारी मंजूश्री ने नदी किनारे बसे स्थान पर बाढ़ की स्थिति से जूझ रहे संगम नाग देवता मंदिर, प्राचीन निमंशाअम्मा देवस्थान, गोसाई घाट सहित नदी किनारे गांवों में बसे लोगों की समस्याओं को सुनकर जायजा लिया। उनके साथ तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों व स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए।