15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo : तस्‍वीरों की नजर में एक आम दिन, राजनाथ सिंह का तुमकूरु दौरा, गधे के साथ महंगाई का विरोध

बेंगलूरु में मंगलवार को हुए कुछ कार्यक्रमों की चित्रमय झलकियां।

2 min read
Google source verification
karnataka news

तुमकूरु के सिद्धगंगा मठ में डॉ. शिवकुमार स्वामी की 118वीं जयंती और गुरु वंदना कार्यक्रम के दौरान सुत्तूर मठ के शिवरात्रि देशीकेंद्र स्वामीजी, सिद्धगंगा मठ के सिद्धलिंग स्वामी, शिवसिद्धेश्वर स्वामी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वी सोमण्‍णा आदि उपस्थि‍त थे।

karnataka news

तुमकूरु में सिद्धगंगा मठ में दिवंगत डॉ. शिवकुमार स्वामी की 118वीं जयंती और गुरु वंदना कार्यक्रम में डीसीएम डीके शिवकुमार भी उपस्थित रहे।

karnataka news

गदग जिले के मंत्रियों और विधायकों ने गदग मेडिकल कॉलेज का नाम केएच पाटिल कॉलेज रखने संबंधी राज्य सरकार के फैसले के लिए मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को सम्मानित किया।

karnataka news

दूध, पानी और बिजली के बिल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ कन्नड़ चलुवली वाटाल पक्ष के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष वाटाल नागराज के नेतृत्व में मैजेस्टिक बस स्टैंड पर गधे के साथ विरोध प्रदर्शन कि‍या।

karnataka news

राज्य में स्मार्ट मीटर घोटाले पर भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा नेता डॉ. अश्वथ नारायण व अन्‍य लोग उपस्थित थे।

karnataka news

प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपस्थित आप नेता।