21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS : दे​​खिए कैसे मनाया जा रहा है उगादि

बेंगलूरु. नव संवत्सर शुरू होने का दिन यानी युग के शुरुआत का दिन युगादि अथवा उगादि दक्षिणी राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Ugadi Festival

बाजारों में मंगलवार को उगादि की पूर्व संध्या पर खूब चहलपहल देखने को मिली।

Ugadi Festival

शहर के चिकपेट, केआरपेट, चामराजपेट जैसे मुख्य बाजारों में सुबह से देर रात्रि तक भीड़भाड़ रही।

Ugadi Festival

आम के पत्ते, तुलसी की मंजरी और केले के पत्तों की बिक्री जोरों पर रही।

Ugadi Festival

फल-फूल की दुकानों में ग्राहकों की लंबी कतारें नजर आईं।

Ugadi Festival

कुछ ग्राहकों का कहना है कि पारंपरिक पूजन सामग्रियां महंगी हो रही हैं।

Ugadi Festival

उगादि के पर्व नई फसलें आने की खुशी के तौर पर भी मनाया जाता है।

Ugadi Festival

पूजन सामग्रियों में सर्वाधिक मांग फूलों की देखी गई।

Ugadi Festival

ऐसा माना जाता है कि उगादि के दिन से ही युग की शुरूआत हुई थी।

Ugadi Festival

युगादि के पर्व पर दक्षिण भारत के राज्यों में पारंपरिक पकवान बनाने का चलन है।