
अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस सजग
बेंगलूरु. बेंगलूरु दक्षिण के सहायक पुलिस आयुक्त श्रीनिवास व पुलिस निरीक्षक किरण ने अपराध पर रोकथाम के लिए वीवी पुरम, पार्वतीपुरम, सज्जनराव सर्कल क्षेत्र के संभ्रात नागरिकों के साथ सम्पर्क सभा का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र की समस्याओं व अपराध पर रोकथाम के लिए जनसमूह की सहभागिता के लिए अपराध पर निवारण के लिए पुलिस का सहयोग करने को कहा। उन्होंने वीवी पुरम क्षेत्र में फूड स्ट्रीट क्षेत्र में यातायात और अन्य पुलिस कर्मियों को तैनात कर यातायात को सुचारू करने को कहा। उन्होंने कोरोना नियमों का पालन करने के लिए दुकानदारों को कहा। इस अवसर पर भाजपा नेता व बेंगलूरु दक्षिण के अल्पसंख्यक प्रभारी सुशील तलेसरा, मनोज बाफणा, सुरेश लखानी, महर्षि दधिची इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शर्मा, अल्पसंख्यक विभाग वीवीपुरम के सचिव जबी खान, अहमद पाशा, कृष्णा, सर्वानन्द आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मोबाइल झपटमारों व चेन झपटमारों पर कार्रवाई की मांग की। तलेसरा ने बाइक पर स्टंट करने वालों पर कार्रवाई का आग्रह किया। बैठक में वीवी पुरम थाना प्रभारी किरण भी मौजूद थे।
Published on:
26 Jul 2021 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
