
चामुंडी पहाड़ी क्षेत्र में बढ़ेगी पुलिस की गश्त
बेंगलूरु. गृहमंत्री अरगा ज्ञानेन्द्र ने कहा कि मैसूरु की चामुंडी पहाड़ी और आस पास के इलाकों में पुलिस की गश्त होगी और वहां आने-वाले सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद चामुंडी पहाड़ी और आस-पास के इलाकों में गश्त और रात नौ बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं करने देने का आदेश दिया है। मैसूरु एक पर्यटक क्षेत्र होने से हर दिन हजारों पर्यटक आतेे हैं। उनका विश्वास बनाए रखना पुलिस के लिए एक चुनौती है।
तमिलनाडु और केरल सीमा पर बढ़ेगी चौकसी
उन्होंने कहा कि सरकार मैसूरु से सटी तमिलनाडु एवं केरल सीमा पर और कड़ी निगरानी करेगी। लोग रोजाना यात्रा करते हैं। नए लोग आते हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की तरह पाबंदियां नहीं लगा सकते लेकिन देखेंगे कि क्या किया जा सकता है। घटना के बाद सरकार ने पुलिस को पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने पुलिस को विशेष बंदोबस्त करने और चामुंडी हिल्स क्षेत्र में नियमित गश्त करने का निर्देश दिया है। यह शुरू हो चुका है। सूर्यास्त के बाद जितना संभव होगा लोगों को वहां नहीं जाने दिया जाएगा। जिन्हें जाना होगा उन्हें सुरक्षा दी जाएगी।Ó
Published on:
29 Aug 2021 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
