17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एग्जिट पोल के बाद कर्नाटक में सियासी हलचल तेज

सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार को हिला देगी भाजपा की बड़ी जीत!

less than 1 minute read
Google source verification
vidhan soudha

एग्जिट पोल के बाद कर्नाटक में सियासी हलचल तेज

बेंगलूरु. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। एग्जिट पोल भाजपा की बड़ी जीत की ओर इशारा कर रहा है जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार सतर्क है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.एस. येड्डियूरप्पा ने दावा किया है कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद गठबंधन सरकार गिर जाएगी।

इस बीच कांग्रेस के असंतुष्ट नेता रमेश जारकीहोली के बेंगलूरु पहुंचने और कई विधायकों के साथ बैठक करने के बाद सियासत गरमा गई है। जद-एस के एक नेता ने कहा कि अगर एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार गठबंधन की हार होती है तो इसके लिए कांग्रेस-जद-एस खुद ही जिम्मेदार होंगे। दरअसल, चुनाव परिणाम आने से पहले दोनों दलों के बीच आपसी तकरार भी काफी बढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बीच जुबानी जंग ने इन अटकलों को और हवा दी है।

हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस नेताओं को गठबंधन पर बयानबाजी नहीं करने को कहा है लेकिन 23 मई से पहले सियासत तेज हो चली है और अब चुनाव परिणामों के साथ-साथ गठबंधन सरकार पर निगाहें टिक गई हैं।