
प्रतिमा की चल प्रतिष्ठा संपन्न
बेंगलूरु. योगीराज विजय शांतिसूरी मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में अरसीकेरे स्थित संकटमोचन पाश्र्व भैरव धाम में योगीराज विजय शांतिसूरी गुरुदेव की १०८ इंच की प्रतिमा का चल प्रतिष्ठा धूमधाम से संपन्न हुई।
प्रात: गाजे बाजे के साथ शांतिसूरी गुरुदेव की प्रतिमा का मंगल प्रवेश हुआ। स्नात्र पूजा के बाद मुनि राजपदम विजय की निश्रा व सिरोही के मनोजकुमार बाबूमल हरण के मार्गदर्शन में भजनों के साथ प्रतिष्ठा निमित्त चढ़ावे बोले गए। मंत्रोचार से प्रतिमा का अभिषेक कर शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठा कराई गई तो श्रध्दालु झूम उठे।
मुनि ने कहा कि यह साक्षात गुरुदेव की कृपा है जो इतनी संख्या में भक्त यहां धाम में पहुंचे। समारोह में प्रतिमा भेंटकर्ता अहमदाबाद के प्रेमलता विनयकुमार कोचर परिवार, अहमदाबाद के एमएम सिंघी, गौतम गुगलिया, शलिभद्र कटारिया, मनसुख गांधी, रायपुर के ललित चोरडिया, बीरूर के सुरेश मेहता, पूना निवासी दशरथमल दरलेशा का सम्मान किया गया। मेहंदी वितरण व गांव साझी में महिलाओं ने भाग लिया। आयोजन में देश के अनेक हिस्सों से भक्त शामिल हुए। ट्रस्ट अध्यक्ष ताराचंद राठौड़, महासचिव विजयकुमार सुराणा ने बताया कि सायंकाल आयोजित एक शाम गुरु शांति के नाम में अरिहंत कांकरिया ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
Published on:
11 May 2019 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
