
Bengaluru Metro Purple Line कर्नाटक को मिली बड़ी सौगात, यातायात की समस्या से मिलेगी निजात
Bengaluru Metro Purple Line बेंगलूरु: बेंगलूरु मेट्रो पर्पल लाइन (Bengaluru Metro Purple Line) के बैयप्पनहल्ली से कृष्णराजपुरा और केंगेरी से चैल्लाघट्टा मार्ग को औपचारिक उद्घाटन की प्रतीक्षा किए बिना 9 अक्टूबर से सार्वजनिक सेवा के लिए खोल दिया गया था। जिसे 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया। अब 66 स्टेशनों के साथ 'नम्मा मेट्रो' (namma metro) की कुल परिचालन लंबाई बढ़कर 74 किमी हो गई और दैनिक सवारियों की संख्या 7.5 लाख से अधिक हो गई हैं। पूर्व-पश्चिम गलियारा - व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) से चैल्लाघट्टा तक पर्पल लाइन कुल 43.49 किमी की लंबाई में फैला है, जिसमें 37 स्टेशन शामिल हैं। इसी के साथ नम्मा मेट्रो (namma metro) देश का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है।
इस अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी व्यापक गतिशीलता योजना (सीएमपी) में 2031 तक 317 किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल नेटवर्क को मंजूरी दे दी है, जिसमें से 217 किलोमीटर लंबा मार्ग संचालन, निर्माण या योजना चरण में है।
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरु तेजी से बढ़ता हुआ शहर है और यहां यातायात एक बड़ी समस्या है। इसे देखते हुए मेट्रो रेल सेवाओं के विस्तार की बहुत जरूरत है।
पर्पल लाइन मेट्रो के बारे में जानने योग्य बातें
Published on:
20 Oct 2023 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
