21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन जरूरी

नेशनल यूथ अवार्डीज फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जावेद जमादार ने कहा है कि प्राचीन ग्रामीण कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

2 min read
Google source verification
ग्रामीण कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन जरूरी

ग्रामीण कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन जरूरी

विजयपुर. नेशनल यूथ अवार्डीज फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जावेद जमादार ने कहा है कि प्राचीन ग्रामीण कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। वे, विजयपुर तालुक के सिध्दापुर गांव में जिला प्रशासन, जिला पंचायत, युवा सशक्तिकरण एवं खेल विभाग, नेहरु युवा केन्द्र विजयपुर तथा छत्रपति शिवाजी महाराज समाजसेवा समिति सिध्दापुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विजयपुर जिला स्तरीय युवजन मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारी जानपद (लोक) संस्कृति तथा ग्रामीण कला की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। सांस्कृतिक माहौल में युवाओं को आगे बढऩा चाहिए। जीवन के मूल्य दिन ब दिन घटते जा रहे हैं। पाश्चात्य संस्कृति को अपनाने के कारण जानपद कला, साहित्य तथा सांस्कृतिक गतिविधियां कम हो रही हैं। विजयपुर तालुक पंचायत अध्यक्ष दानप्पा चौधरी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाकर युवा पीढ़ी को अपनी प्रतिभा को दर्शाना चाहिए।


अजाजजा प्रताडना रोकथाम समिति के सदस्य अडिवेप्पा सालगल ने कहा कि भारतीय समाज में जानपद कला एवं संस्कृति को जीवित रखने की दिशा में विभिन्न जानपद कार्यक्रमों का आयोजन करने की आवश्यकता है। जानपद कला परम्परा को बनाए रखने की जिम्मेदारी मौजूदा पीढ़ी पर है। कार्यक्रम में नेहरु युवा केन्द्र के जिला समन्वय अधिकारी डी. दयानंद, राज्य पुरस्कार से सम्मानित संजीव खोत, ग्राम पंचायत सदस्य नामदेव खोत, पुंडलीक खोत, एसडीएमसी अध्यक्ष मारुती खोत, मल्लप्पा केदारपुर, नायकोबा मोडके, महादेव सौदी आदि उपस्थित थे।


सिध्दापुर ग्राम पंचायत की अध्यक्ष सीताबाई राठोड ने समारोह की अध्यक्षता की। जिले के विविध तालुक समूहों ने विविध कला प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सहायक निदेशक एसजी लोणी ने अतिथियों का स्वागत किया। शारीरिक शिक्षक एएन हिरेमठ ने कार्यक्रम का संचालन किया। अधीक्षक एमवाई चिंचली ने आभार व्यक्त किया।


राष्ट्र स्तरीय सूचना तकनीक उत्सव अक्यूमन-2019 एक फरवरी से
हुब्बल्ली. केएलई संस्था के बीसीए महाविद्यालय की ओर से एक तथा दो फरवरी को राष्ट्र स्तरीय सूचना तकनीक उत्सव अक्यूमन-2019 का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में महाविद्यालय की प्राचार्या ज्योति मानेद ने कहा कि एक फरवरी सुबह दस बजे केएलई तकनीकी विश्वविद्यालय के बायोटेक सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन युवा विज्ञानी एनएम प्रताप करेंगे। केएलई तकनीकी महाविद्यालय गोकुल रोड के प्राचार्य डॉ. बीएस अनामी मानद अतिथि होंगे। केएलई संस्था पीसी जॉबिन कालेज के प्राचार्य डॉ. एसवी हिरेमठ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।


उन्होंने कहा कि वैश्विक गतिविधिों व चुनौतियों को ध्यान में रखकर मॉक सीआईडी, बिजनेस अनालिस्ट, डेवलपर्स, सेलुशन्स आरकिटेक्ट, टेस्ट इंजीनियर तथा गीक स्काउट (क्विज) नामक छह प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा तथा महाराष्ट्र के बीसीए, बीएससी कम्प्यूटर सायंस कॉलेजों के तीस से अधिक टीमों के भाग लेने की उम्मीद है।

यह सभी प्रतियोगिताएं महाविद्यालय परिसर में ही होंगी। विजेताओं को ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। एक फरवरी शाम 6 बजे फन एण्ड फेयर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दो फरवरी शाम 6 .30 बजे पीसी जॉबिन विज्ञान महाविद्यालय में समापन समारोह तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। बेंगलूरु के इंटेल कार्पोरेश रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष दिव्यानसु वर्मा भाग लेंगे। संवाददाता सम्मेलन में प्राध्यापक प्रो. एससी कडकोल, प्रो. बसवराज पाटील, प्रो. शृती जी, प्रो. श्रीदेवी कुरी, बीएस मालवाड, शशिकला कल्लूर समेत कई उपस्थित थे।