
अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ प्रदर्शन
हिंदू समर्थक समूहों ने रविवार को अभिनेता Prakash Raj के कलबुर्गी दौरे से पहले उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। काले कपड़े पहने प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के खिलाफ नारे लगाए और काले झंडे भी लहराए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इससे पहले दिन में, एक हिंदू संगठन (hindu organization) के सदस्यों ने कलबुर्गी के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अभिनेता के विरोध के कारणों का विवरण दिया गया। उन्होंने प्रकाश राज के शहर में प्रवेश पर रोक लगाने की भी मांग की।
अपहरण के मामले में तीन जने गिरफ्तार
अपहरण के एक मामले में चन्नम्माकेरे अच्चकट्टू पुलिस ने एक समाजकंटक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज कंटक अरुणकुमार, उसके साथी सोमशेखर तथा किरण कुमार ने 30 अगस्त को संदीप कुमार नामक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का अपहरण किया और उसे तमिलनाडु के होसूर जिले के डंकनकोटे गांव के निकट स्थित एक फॉर्महाउस में बंधक बनाकर रखा। वहां उनके साथ मारपीट कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।
अपहरण के पश्चात 5 सितम्बर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होकर बेंगलूरु पहुंचे संदीप कुमार ने चन्नम्माकेरे अच्चकट्टू थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज की थी। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने रविवार को मंड्या जिले के पांडवपुर रेलवे स्टेशन के निकट एक पंजाबी ढाबे में छिपे अरुण कुमार तथा उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में लिप्त अनिलकुमार की तलाश की जा रही है।
Published on:
11 Sept 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
