
e-cigarette ban : प्रतिबंध पर लगे 'प्रतिबंध'
ई-सिगरेट पर प्रतिबंध के विरोध में प्रदर्शन
बेंगलूरु.
एसोसिएशन ऑफ वेपर्स इन इंडिया (एवीआइ) के बैनर तले शनिवार को कई लोगों ने फ्रीडम पार्क में ई-सिगरेट (e-cigarette) पर प्रतिबंध के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रतिबंध पर रोक लगाने की मांग की।
प्रदर्शन के राष्ट्रीय समन्वयक जगन्नाथ एस. ने Hyderabad से जारी एक बयान में सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति (Public Health Policy) पर सवाल उठाते हुए कहा कि पर्याप्त शोध (research), हितधारकों से चर्चा और चुने हुए प्रतिनिधियों का पक्ष सुने बिना इस तरह का निर्णय नहीं लेना चाहिए। अधिवक्ता पिंगल खान ने ई-सिगरेट को प्रभावी धूम्रपान निषेध विधि बताया। इनका दावा है कि ई-सिगरेट से कई लोग धूम्रपान छोडऩे में कामयाब हुए हैं। देश में हर वर्ष लगभग 10 लाख लोग धूम्रपान से मरते हैं।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रतिबंध के सरकारी फैसले को एकतरफा और तंबाकू (Tobacco) उद्योग का लाभ पहुंचाने वाला बताया। The Association of Vapers India (AVI) ने कहा कि ई-सिगरेट पर प्रतिबंध सिगरेट के कारोबार को बचाता है। इस मामले में उपयोगकर्ताओं और व्यापारिक प्रतिनिधियों का भी पक्ष सुना जाना चाहिए।
Published on:
28 Sept 2019 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
