21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी आज से पुराने मैसूरु क्षेत्र के दौरे पर

ओल्ड मैसूरु क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास के दौरान राहुल गांधी चामराजनगर, मंड्या व मैसूरु जिलों का चुनावी दौरा करेंगे।

2 min read
Google source verification
rahul gandhi

बेंगलूरु. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार की शुबह 9.00 बजे विशेष विमान से मैसूरु शहर के मंडकल्ली हवाई अड्डे पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या उनका सवागत करेंगे। ओल्ड मैसूरु क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास के दौरान राहुल गांधी चामराजनगर, मंड्या व मैसूरु जिलों का चुनावी दौरा करेंगे।

शनिवार को मैसूरु पहुंचने के तुरंत बाद राहुल गाधी चामुंडी पहाड़ पर जाकर माता चामुंडेश्वरी की विशेष पूजा में भाग लेंगे। इसके बाद वे शहर की महारानी महिला कॉलेज की छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर में राहुल हेलिकाप्टर से चामराजनगर जाएंगे और जिला स्टेडियम मैदान में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल का चामराजनगर जिले के संतेमारनहल्ली, यलंदूर व कोल्लेगाल में स्वागत किया जाएगा। शाम को करीब सात बजे वे मल्लवल्ली स्थित स्टेडियम में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे।


मैसूरु में शनिवार को रात्रि विश्राम के बाद रविवार को वे हासन व चिक्कमगलूरु ब्लॉक कांग्रेस नेताओं से साथ बैठक करने के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। दोपहर में राहुल गांधी वायु मार्ग से मंड्या जिले के केआरपेट कस्बे में जाएंगे। इसके बाद राहुल पांडवपुर और बाद में श्रीरंगपट्टण के पुराने संते मैदान में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। शाम को 4 से 6 बजे तक वे मैसूरु के महाराजा मैदान में चुनावी सभा को सबोधित कर दिल्ली लौट जाएंगे।


राहुल गांधी के बयान पर बोले कुमारस्वामी
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन नहीं करने से नाराज जनता दल (ध) ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस से हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं। जनता दल (ध) के प्रदेश अध्यक्ष एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि यदि वे भाजपा के पास खड़े होकर खांस भी दें तो राज्य में कांग्रेस मिट्टी में मिल जाएगी। वे अपनी पार्टी को भाजपा की बी टीम बताने संबंधी राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया कर रहे थे।


विधानसभा में राज्यसभा चुनाव का बहिष्कार करने के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि सिद्धरामय्या मूल कांग्रेस वालों की अनदेखी कर जनता परिवार से आए नेताओं को तरजीह दे रहे हैं। इससे नाराज होकर एस.एम. कृष्णा व श्रीनिवास प्रसाद जैसे नेता कांग्रेस छोड़ गए। विधानसभा चुनाव खत्म होने पर सिद्धरामय्या कांग्रेस के ताबूत में अंतिम कील ठोंककर चलते बनेंगे।


कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार कांग्रेस के एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं। इससे पहले डीपीएआर के सचिव पद पर रहे संजीव कुमार ने सिद्धरामय्या के इशारों पर नाचते हुए केपीएससी के लिए चयनित 332 उम्मीदवारों के पेट पर लात मार दी थी। अब उन्होंने दिखा दिया कि राज्यसभा चुनाव में वे सिद्धरामय्या के साथ खड़े हैं। कुमारस्वामी ने विधानसभा अध्यक्ष के.बी. कोलीवाड़ व विधानसभा सचिव एस मूर्ति को भी पक्षपाती बताया।