बेंगलूरु. हुब्बल्ली रेल मंडल के ब्रैगेंजा घाट खंड के कैसल रॉक और करंजोल स्टेशनों के बीच हुई भारी बारिश के बाद रेल कर्मचारियों व अधिकारियों के अथक प्रयासों के बाद भूस्खलन के कारण बाधित हुआ रेल मार्ग रविवार दोपहर को 12 बजे बहाल कर दिया गया। इसके बाद ट्रेन सेवा शुरू हो गई है।