
gwalior me chalegi metro train
बेंगलूरु. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) और दक्षिण पश्चिम के बेंगलूरु रेल मंडल के बीच यशवंतपुर स्टेशन व मेट्रो स्टेशन के बीच सुगम आवागमन के लिए एक करार हुआ है। यशवंतपुर स्टेशन बेंगलूरु का प्रमुख टर्मिनल स्टेशन होने के कारण यहां यात्री दबाव अधिक रहता है। यशवंतपुर रेलवे स्टेशन शहर के प्रमुख औद्योगिक, वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्र में स्थित है। ऐसे में यात्रियों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में परेशानी होती है। रेलवे व मेट्रो का यात्रियों को अघिक से अधिक सुविधा पहुंचाना लक्ष्य है।
वर्तमान में यशवंतपुर मेट्रो स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों के बीच कनेक्टिविटी का अभाव है। पूर्व और पश्चिम दोनों तरफ रेलवे स्टेशन तक संकरी सड़कें हैं। रेलवे स्टेशन के पूर्व में रहने वाले लोगों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं पश्चिम में तुमकुर रोड से रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में कठिनाई होती है। पास में बस स्टैंड नहीं होने तथा ऑटो स्टैंड के लिए अपर्याप्त स्थान होने व सीमिति पार्किंग सुविधा होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बीएमआरसीएल व रेलवे के बीच करार होने से बीएमआरसीएल और दपरे
रेलवे और मेट्रो के यात्रियों को आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा। इसके अन्तर्गत रेलवे स्टेशन को जोडऩे वाले पैदल पुल की लम्बाई बढ़ाकर स्टेशन तक जोड़ा जाएगा। इसके अलावा २३० मीटर लम्बा नया पैदल पुल बनाया जाएगा। मेट्रो स्टेशन को पूर्व की ओर से तथा पश्चिम से जोड़ा जाएगा।
मेट्रो स्टेशन के उत्तर-पश्चिम से रेलवे स्टेशन के लिए अतिरिक्त प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। वर्तमान में टुमकुर-बेंगलूरु रोड से रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के बंद मार्ग को खोला जाएगा।
इसके अलावा साउथ-वेस्ट कॉर्नर पर बीएमटीसी की बसों के लिए बस-बे, जो टुमकुरु-बेंगलूरु रोड पर है, बड़ी क्षमता के साथ ऑटो-स्टैंड, कार, टैक्सियों और ऑटो के लिए पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ पांइट, दुपहिया वाहनों के लिए बहु-मंजिला पार्किंग, साइकिल और 2-व्हीलर किराए पर लेने की जगह, यात्रियों के लिए स्टेशनों के सामने खुले क्षेत्रों पर निर्माण कराए जाएंगे। इस कार्य के लिए बीएमआरसीएल ने हैदराबाद की एक कंपनी अरवी एसोसिएट से डिजाइन बनवाने के लिए अनुबंध किया है। दोनों पैदल पुल और पार्किंग सुविधा के विस्तृत डिजाइन के लिए। दपरे पहले ही ले चुका है। अन्य सुविधाएं विकसित करना भी इस करार में शामिल है। इनमें
संदल साबुन मेट्रो को जोडऩे वाले 1500 मीटर लंबा एक अन्य पैदल पुल जो बीएमटीसी के टीटीएमसी को तथा यशवंतपुर में भारतीय विज्ञान संस्थान को जोडग़ा।
Published on:
22 Oct 2020 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
