
बेंगलूरु. दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने तीन जोड़ा ट्रेन सामान्य किराए में संचालित करने की घोषणा की है। कोरोना के बाद शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों में किराया बढ़ाकर लिया जा रहा था।
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 06242/06241 हुब्बल्ली-केएसआर बेंगलूरु-हुब्बली दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल सामान्य किराया के साथ परिचालित की जाएगी। यह ट्रेन संख्या 06242 हुब्बल्ली- केएसआर बेंगलूरु दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल हुब्बल्ली से दस मार्च से प्रतिदिन 18:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह ०४:०० बजे केएसआर बेंगलूरु पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 06241 केएसआर बेंगलूरु से-हुब्बल्ली दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल केएसआर बेंगलूरु से १२ मार्च से प्रतिदिन 23:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे हुब्बल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 06243 केएसआर बेंगलूरु-होसपेट दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल केएसआर बेंगूलूरुसे ११ मार्च से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 15:45 बजे होसपेट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06244 होसपेटे-केएसआर बेंगलूरु दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल, होसपेट से 12:10 बजे प्रस्थान करेगी और केएसआर बेंगलूरु 22:45 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 06245 होसपेटे-हरिहर दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल होसपेटे से 16:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21:15 बजे हरिहर पहुंचेगी। यह ट्रेन होसपेट से 11 मार्च से प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन संख्या ०६२४६ हरिहर-होसपेट ट्रेन ०६:०० बजे हरिहर से प्रस्थान करेगी और ११:४५ बजे होसपेट पहुंचेगी।
Published on:
07 Mar 2021 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
