
राजपुरोहित समाज का स्नेह मिलन समारोह
मैसूरु. राजपुरोहित समाज के तत्वावधान मे तृतीय दीपावली स्नेह मिलन समारोह अग्रहार स्थित नटराज चोल्ट्री परिसर में मनाया गया।
लक्ष्मी की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर कर व दीप प्रज्वलित कर प्रसादी का भोग चढ़ाने के बाद पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
खेलों से बढ़ता है मनोबल
विजयपुर. शहर के सैनिक स्कूल में 55वां खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के प्राचार्य कप्तान विनय तिवारी (भारतीय नौ सेना) ने कहा कि खेलों से छात्रों का मनोबल बढ़ता है।
विद्यालय के परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह के अवसर पर छात्रों सहित शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
सुबह 7 बजे विदयालय के प्राचार्य तिवारी ने प्रतियोगिता के सभी खिलाडिय़ों को शपथ दिलवाई। तीन दिन तक 100, 1500 मीटर की दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।
उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कमांडर रविकांत शुक्ल, प्रशासकीय अधिकारी स्क्वार्डन लीडर ए. मुरलीधरन, वरिष्ठ अध्यापक दामोदर के., जोसफ राजू सहित शिक्षकगण व छात्र उपस्थित थे।
Published on:
09 Nov 2018 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
