
दीपावली मिलन समारोह में गीतों ने मन मोहा
मैसूरु. बन्नूर कस्बा के सर्व राजस्थानी समाज के व्यापारियों की ओर से प्रथम दीपावली स्नेेह मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। संगीतकार हेमचन्द्र व लता ने हिन्दी गीतों की प्रस्तुति दी।
सभी को पुष्पगुच्छ देकर बहुमान किया गया व स्मृति चिह्न भेंट किया गया। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
पर्यावरण जाग्रति मंच, बनुर के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आपसी मेलजोल व सद्भावना के लिए प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
संचालन मनिसा पारिक, पायल जैन, रूपा जैन, पायल भाटी द्वारा किया गया।
मौके पर राजू सिंह राजपुरोहित, दिलीप कुमार पारिक, जितेंद्र पारिक, हीरालाल देवासी, लादू लाल जैन, पारस जैन, रमेश जैन, अशोक जैन, केलाश भाटी, अशोक भाटी सहित बड़ी संख्या में राजस्थानी लोग मौजूद रहे ।
---
धूमधाम से मनाया दीपावली स्नेह मिलन
मंड्या. समस्त राजस्थानी समाज की और से श्रीरंगपट्टण तहसील के अरकेरे गांव में गुरुवार को प्रथम दीपावली स्नेेह मिलन समारोह धूमधाम सें मनाया गया। शुरुआत माता चामुंडेश्वरी की तस्वीर पर पुष्पहार चढ़ाकर की।
समाजजनों ने समाज विकास पर चर्चा की। बच्चों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया।
समारोह में पोकरराम, गजराज, प्रेमाराम, ओगडराम, बाबूलाल, श्यामलाल, रामलाल, जयराम, रमेश, भरत कुमार सहित कई समाजजन मौजूद थे।
Published on:
09 Nov 2018 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
