बेंगलूरु. साहित्य व संस्कृति के उत्थान के लिए सक्रिय संस्था अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय की ओर से कनकपुरा रोड स्थित पिरामिड वैली में कन्नड़ राज्योत्सव मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रकवि कुवेम्पु रचित कन्नड़ नाडुगीत जय भारत जननीय तनुजाते जय हे कर्नाटक माते गीत गाया गया। समारोह में कर्नाटक का महत्व बताया गया और महिलाओं को कन्नड़ सिखाया गया।