25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व शांति, पर्यावरण संरक्षण के लिए रैली निकाली

जैन बाल संस्कार शिविर का समापन

2 min read
Google source verification
jainism

विश्व शांति, पर्यावरण संरक्षण के लिए रैली निकाली

बेंगलूरु. शूले संघ के तत्वावधान व साध्वी जयश्री के सान्निध्य में बुधवार को महावीर भवन में पांच दिवसीय जैन बाल संस्कार शिविर का समापन हुआ। जैन युवा संगठन के अनिल कोठारी, सुनील मरलेचा व माणक लुणावत के नेतृत्व में अहिंसा, विश्व शांति और पर्यावरण की रक्षा के लिए रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रैली का समापन महावीर भवन में हुआ।

साध्वी जयश्री ने कहा कि बाल धार्मिक शिविर के माध्यम से ही हम भावी पीढ़ी को जैनत्व की शिक्षा दे सकते हैं। शिविर समापन समारोह का शुभारंभ शूले बहू मंडल की डिंपल चोपड़ा के मंगलाचरण से हुआ।

कर्नाटक जैन स्वाध्याय संघ के अध्यापक प्रेमचंद जैन ने पांच दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बाल शिविरार्थी विभा धोका, अपूर्व गादिया व तनीष गुलेच्छा ने अपने अनुभव सुनाए। बच्चों ने गीतिका व नाटिका के माध्यम से सुंदर अभिव्यक्ति दी। शिविर में सेवा देने वाले अध्यापकों का स्वागत किया गया। संचालन अध्यक्ष यशवंतराज सांखला ने किया। उपाध्यक्ष किरणराज मलरेचा ने बताया कि कई दानदाताओं ने उपहार दिए।

---
मंदिरों में पंक्तिभेद को लेकर सरकार सख्त
प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन
बेंगलूरु. राज्य के कुछ मंदिरों में भोजन वितरण के दौरान एक समुदाय विशेष को अलग पंक्ति में भोजन परोसने को लेकर बढ़ती शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार ने इस व्यवस्था पर रोक लगाने के लिए एक प्रस्ताव लाया है। राज्य में उडुपी, शृंगेरी, रायचूर, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ जिलों के मंदिरों में ऐसी व्यवस्था आज भी चल रही है।

कई प्रगतीशील संगठनों ने इस व्यवस्था को मानवाधिकार का उल्लंघन बताते हुए ऐसे पंक्तिभेद पर रोक लगाने की मांग है। ऐसी व्यवस्थाओं से समाज के कई समुदायों में हीन भावना पैदा हो रही है। ऐसी प्रथाओं से समाज में श्रेष्ठ वर्ग कनिष्ठ वर्ग जैसी संकल्पनाओं को बढ़ावा मिलता है। संविधान के आशय के अनुसार हम जाति के आधार पर ऐसा भेदभाव नहीं कर सकते हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक देवस्थानम विभाग को ऐसी प्रथा पर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव की रूपरेखा तय करने के लिए सूचित किया गया है।