
रमेश धोका निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
बेंगलूरु. इलेक्ट्रॉनिक डीलर्स एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा शुक्रवार को आयोजित की गई। अध्यक्ष महावीर पगारिया ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष विमल पितलिया के मुख्य आतिथ्य में हुई वार्षिक आम बैठक में मंत्री रिषभ दुगड़ ने आम सभा का संचालन करते हुए ऐसोसिएशन द्वारा विगत समय में किए गए कार्यकलापों की जानकारी प्रदान की। मुख्य रूप से विजय आहूजा के साथ मिलकर पूरे इलेक्ट्रॉनिक मार्केट को सीसीटीवी कैमरों की नजर में रखने तथा उपाध्यक्ष ललित डाकलिया के नेतृत्व में एसोसिएशन के सभी सदस्यों की पूरी जानकारी के साथ बहु उपयोगी रंगीन डायरेक्टरी का मुद्रण तथा कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में बाजार खुलवाने की बातें मुख्यतया रखी गई। नवीन डायरेक्टरी का विमोचन मुख्य अतिथि विमल पितलिया, अध्यक्ष महावीर पगारिया, सचिव रिषभ दुगड़, डायरेक्टरी चेयरमेन ललित डाकलिया, डाइरेक्टरी टीम सदस्य कमल दुगड़, संगठन सचिव आलोक गंग, सह सचिव अरुण लूणावत, प्रवीण सिंह एवं रमेश धोका एवं कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा किया गया। कोषाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। युवा शक्ति टीम की ओर से दिलीप रायसोनी ने टीम द्वारा जारी जीव दया, मानव सेवा और खेलकूद की गतिविधियों का विस्तृत रूप से वर्णन किया। आम सभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए चुनाव अधिकारी कमल दुगड़ एवं जीपी सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए ललित डाकलिया एवं भीमराज पुरोहित द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद रमेश धोका के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। संचालन रिषभ दुगड़ ने अपने चिर परिचित अंदाज में किया।, पूर्व अध्यक्ष महावीर पगारिया ने अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों का सहयोग प्रदान करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद आभार व्यक्त किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश धोका ने सदस्यता बढ़ाने के साथ सभी को सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया। सहमंत्री अरुण लूणावत ने आभार जताया।
Published on:
28 Nov 2021 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
