20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा में शामिल नहीं होंगे रमेश जारकीहोली

वन एवं पर्यावरण मंत्री सतीश जारकीहोली ने विश्वास जताया है कि उनके भाई व पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली राज्य की गठबंधन सरकार को अस्थिर करने के इरादे से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल नहीं होंगे।

2 min read
Google source verification
ramesh jarkiholi will not join bjp

भाजपा में शामिल नहीं होंगे रमेश जारकीहोली

बेंगलूरु. वन एवं पर्यावरण मंत्री सतीश जारकीहोली ने विश्वास जताया है कि उनके भाई व पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली राज्य की गठबंधन सरकार को अस्थिर करने के इरादे से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल नहीं होंगे।
उन्होंने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्हें रमेश जारकीहोली से संपर्क कर समझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से उन्हें रमेश से संपर्क स्थापित करने में सफलता नहीं मिली।

उन्होंने यह भी कहा कि उनके भाई बेलगावी में ही हैं और जल्द ही उनसे मुलाकात हो जाएगी। जहां तक उन्हें पता है कि गठबंधन सरकार को अस्थिर करने के उद्देश्य से रमेश कांग्रेस नहीं छोडऩे वाले हैं।
उन्होंने बताया कि गुंडूराव के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद के राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है। हाल ही में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के दौरान रमेश जारकीहोली को मंत्रिपद से हटा दिया गया था, तभी वे कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में नहीं रहे हैं।

जब रमेश जारकीहोली ने मीडिया पर उतारा गुस्सा
उधर, पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ने गुरुवार सुबह उनके आवास पर पहुंचे पत्रकारों पर अपना गुस्सा निकाला। पिछले करीब एक सप्ताह से भी अधिक समय से गायब रमेश जारकीहोली घर के सामने जमा मीडियाकर्मियों को देख कर भड़क गए। उन्होंने तल्ख अंदाज में पत्रकारों से कहा कि आप लोगों के पास दूसरा कोई काम नहीं है क्या?
रमेश करीब दस दिन बाद बेलगावी जिले के गोकाक स्थित अपने घर पहुंचे हैं। इसकी भनक लगते ही कुछ मीडियाकर्मी पहुंचे थे। सुबह की सैर करने के बाद अपने घर की ओर आ रहे रमेश जारकीहोली की कार को मीडियाकर्मियों ने घर के दरवाजे पर ही घेर लिया। पत्रकार छूटते ही उनसे राजनीतिक गतिविधियों को लेकर सवाल करने लगे। इस सब को देख कर रमेश जारकीहोली एकदम से भड़क गए।
उन्होंने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया और कार को दरवाजे पर ही छोड़ कर सीधे घर के भीतर चले गए।