
रम्या ने ट्विटर अकाउंट किया डिएक्टिवेट, अटकलबाजी शुरू
बेंगलूरु. लोकसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जहां इस्तीफा देने पर अड़े हैं, वहीं पार्टी के कई नामचीन चेहरे भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी व मंड्या की पूर्व सांसद रम्या दिव्या स्पंदना ने भी अपने ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है।
रम्या ने अकाउंट को डिएक्टिवेट करने से पहले अपने सभी ट्वीट डिलीट कर दिए। उन्होंने सोशल मीडिया बॉयो में भी कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी का परिचय हटा लिया था। अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद रम्या ने अपना पद छोड़ दिया है। कांग्रेस पार्टी या खुद रम्या की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। काफी समय से ऐसी खबरें चल रही हैं कि सोशल मीडिया प्रभारी के पद से रम्या की छुट्टी हो गई है।
हालांकि, रम्या से जब यह पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इस तरह की खबरें देने वाले सूत्र गलत हैं। कांग्रेस की मीडिया विंग की तरफ से भी ऐसी कोई औपचारिक सूचना जारी नहीं की गई है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कांग्रेस पार्टी छोडक़र शिवसेना का दामन थाम लिया था। चतुर्वेदी ने भी पहले अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस प्रवक्ता का परिचय हटाया था और फिर सार्वजनिक तौर पर फैसले का ऐलान किया।
जानी-मानी कन्नड़ अभिनेत्री रम्या की मां रंजीता भी कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं और वो रम्या की सिंगल पेरेंट हैं। रम्या ने तेलुगू, तमिल के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। वर्ष 2011 में कांग्रेस के टिकट पर मंड्या संसदीय क्षेत्र से उन्होंने उप चुनाव जीता, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में वे इसी चुनाव क्षेत्र से 5500 वोटों से हार गईं।
Published on:
03 Jun 2019 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
