शिरूर मठ प्रमुख की संदिग्ध मौत का मामला
मठ में तलाशी के दौरान पुलिस को मिली आपत्तिजनक वस्तुएं
बेंगलूरु. दक्षिण कन्नड़ जिले की वेणूर पुलिस ने शिरूर मठ के प्रमुख लक्ष्मीवर तीर्थ स्वामी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के मामले में उनकी एक विश्वसनीय सहयोगी महिला रम्या शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। रम्या को बेलतंगड़ी तालुक के अलदंगड़ी गांव में पुलिस ने गिरफ्तार किया।
स्थानीय मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार रम्या एक कार में बुरका पहनकर चोरी-छिपे फरार होने का प्रयास कर रही थी लेकिन अलदंगड़ी गांव के पास कार का पहिया पंचर हो गया। रम्या के साथ तीन अन्य महिलाएं भी कार में थीं। स्थानीय लोगों की उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। वेणूर पुलिस ने मौके पर जाकर उनसे पूछताछ की लेकिन सही जवाब नहीं मिलने पर उन्हें हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि रम्या ने चेहरे से नकाब उठाने से इनकार किया और कहा कि मुस्लिम महिलाएं किसी के सामने नकाब नहीं उठातीं। हालांकि महिला सिपाही की मदद से पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर ली।
रम्या शेट्टी उडुपी जिले के ब्रह्मावर की रहने वाली है और वह उन दो महिलाओं में से एक है, जिनसे शिरूर मठ प्रमुख लगातार संपर्क में रहते थे। रम्या अपनीं मां के साथ हर सोमवार को बिना नागा मठ में आती थी और वहीं रहती थी।
उधर, पश्चिम जोन के आइजीपी अरुण चक्रवर्ती ने दोपहर बाद उडुपी में मीडिया के सामने ऐसी किसी गिरफ्तारी से इंकार करते हुए कहा कि उडुपी पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। वे यहां इस मामले की जांच की प्रगति की समीक्षा करने आए थे।
बाद में वे जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबारगी के साथ मठ को रवाना हो गए। कुछ मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया रहा है कि शेट्टी को रविवार दोपहर गिरफ्तार किया गया था। हालांकि एसपी निंबारगी ने शाम को हालांकि इस संबंध में पूछने पर बताया कि रम्या शेट्टी को अलदंगड़ी में वेणूर पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया। उडुपी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है इसलिए शेट्टी को उडुपी के कापू थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उडुपी पुलिस ने सोमवार को इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया था।
शिरूर मठ प्रमुख लक्ष्मीवर तीर्थ स्वामी की संदिग्ध मौत के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
मठ से मिली शराब की बोतलें, कंडोम
इस बीच उडुपी पुलिस को मठ की तलाशी में मठ प्रमुख के कमरे से महंगी शराब की बोतलें, कंडोम और सैनेटरी नैपकींस मिले हैं। जब्त शराब की एक-एक बोतल की कीमत 4-5 लाख रुपए तक बताई जा रही है। मठ में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग करने वाले उपकरण गायब हो गए थे, जो मंगलवार को पुलिस की जांच के दौरान मठ परिसर के एक कुंए में से मिले हैं। इस बीच, सोढे मठ प्रमुख ने शिरूर मठ का कामकाज संभालने के लिए मठ के पुराने प्रबंधक को अंतरिम प्रशासक नियुक्त कर दिया है।