22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को कृमि नाशक दवा पिलाई

जब कोई किसी को प्राण दे नहीं दे सकता तो उसे लेने का भी किसी को हक नहीं है

2 min read
Google source verification
rotery club

बच्चों को कृमि नाशक दवा पिलाई

मंड्या. रोटरी क्लब की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व रोटरी क्लब स्कूल में करीब 160 विद्यार्थियों को पेट में कृमि नाशक दवा पिलाई गई। क्लब के अध्यक्ष एनएम रामचंद्रू गौड़ा, उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, पूर्व कोषाध्यक्ष माणक चंद काग, डॉ. केम्पेगौड़ा, डॉ. राजीव, नेत्रावती, किसनेगौड़ा आदि का सहयोग रहा।


सौंपी सहायता राशि
बेंगलूरु. रामचंद्रपुरा मठ के पदाधिकारियों को मठ की 'गोस्वर्गÓ योजना के लिए पांच लाख रुपए की सहायता का चेक सौंपते समाजसेवी महेंद्र मुणोत।

मस्तिष्क बिना नहीं चला सकते जीवन
बेंगलूरु. विजयनगर में साध्वी मणिप्रभा ने कहा कि इस शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंक मस्तिष्क है। मस्तिष्क के बिना मानव अपने जीवन को सुचारु रूप से नहीं चला सकता है। उन्होंने कहा कि मानव का जीवन तो एक भार के समान है। इसलिए दिमाग का होना बहुत जरूरी है। साध्वी ऋजुता ने कहा कि माया मित्रता का नाश कर देती है और उसी माया को छल-कपट कहा जाता है। मन में कुछ और बोलना कुछ और, ऐसा जीवन जीने वाले को मायावी कहा जाता है। स्तवन प्रतियेागिता में प्रथम मंजू पोड़वाल, द्वितीय पवन रांका, शिवानी कोठारी, तृतीय पे्रमलता रांका के नाम घोषित किए गए।

प्राण लेने का किसी को हक नहीं
बेंगलूरु. जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में प्रवचन में जयधुरन्धर मुनि ने कहा कि संसार के समस्त जीवों को अपने प्राण प्रिय होते हैं। सभी जीव जीना चाहते हैं, कोई भी मरना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान भी सभी को जीने का मौलिक अधिकार प्रदान करता है। स्वयं के प्राणों की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहने वाला मनुष्य यदि दूसरों के प्राणों का हनन करता है, तो वह सरासर अन्याय है। जब कोई किसी को प्राण दे नहीं दे सकता तो उसे लेने का भी किसी को हक नहीं है। अज्ञानी जीव स्वयं के सुखों की पूर्ति के लिए क्रूरता पूर्वक दूसरों को दुख देने के लिए तत्पर बन जाता है।