20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केजीएफ को कचरा मुक्त नगर बनाने का लिया संकल्प

हम बायोग्रेडेबल वेस्ट को अलग कर उसे जैविक खाद में तब्दील करने का परीक्षण हो चुका है

2 min read
Google source verification
swachta

अच्छे स्वास्थ्य के उद्देश्य से पाठशाल, होटल, मार्केट, बस अड्डा, खुले नाले सहित 35 वार्ड में वे सफाई का जायजा

केजीएफ. विधायक रूपा ने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक हमने केजीएफ को कचरा मुक्त नगर बनाने का संकल्प लिया है। वे गुरुवार को सुबह बीएम रास्ते पर नगर पालिका की ओर से सफाई कार्य के शुभारंभ अवसर पर कार्मिकों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के उद्देश्य से पाठशाल, होटल, मार्केट, बस अड्डा, खुले नाले सहित 35 वार्ड में वे सफाई का जायजा लेंगी।

नगर पालिका अध्यक्ष रमेश कुमार मुणोत ने कहा कि केजीएफ के परंडहल्ली कस्बे की पंचायत में एक ऐसा अभियान चलाया गया है, जहां हम बायोग्रेडेबल वेस्ट को अलग कर उसे जैविक खाद में तब्दील करने का परीक्षण हो चुका है। यहां तेजी से कचरा उत्सर्जित होता है। इस भयानक स्थिति को बहुत जल्दी संभालने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में आयुक्त श्रीकांत, अभियंता, स्वस्थ अधिकारी आदि उपस्थित थे।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संभाला पदभार

अध्यक्ष दक ने भावी कार्यों का ब्योरा देते हुए सम्पूर्ण कार्यकारिणी से सहयोग का आह्वान किया

मैसूरु. तेरापंथ भवन में ट्रस्ट की पदभार हस्तांतरण सभा गुरुवार को सम्पन्न हुई। पूर्व अध्यक्ष भेरूलाल पितलिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश दक को पदभार का हस्तांतरण किया। अध्यक्ष दक ने भावी कार्यों का ब्योरा देते हुए सम्पूर्ण कार्यकारिणी से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष शांतिलाल नवलखा, उत्तमचंद भटेवरा, कार्यदर्शी मंत्री एमएस प्रकाश दक, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद काकरिया को नियुक्त किया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को साध्वी लब्धिश्री ठाणा3 ने मंगलपाठ प्रदान किया। ट्रस्ट मंत्री एम एस प्रकाश दक ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम में अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे।

पंद्रह दिवसीय जैन विद्या कार्यशाला आज से
बेंगलूरु. तेयुप बेंगलूरु द्वारा समण संस्कृति संकाय व अभातेयुप के तत्वावधान में साध्वी कंचन प्रभा ठाणा 5 के सान्निध्य में पंद्रह दिवसीय जैन विद्या कार्यशाला का शुक्रवार से तेरापंथ सभा भवन गांधीनगर में होगा। तेयुप बेंगलूरु अध्यक्ष सुनील बाबेल ने जानकारी दी।