26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्तों में अपेक्षा कम हो तो उपेक्षा भी कम होगी: सोलंकी

तेरापंथ महिला मंडल की कार्यशाला

less than 1 minute read
Google source verification
yashwantpur.jpg

बेंगलूरु. तेरापंथ महिला मंडल, यशवंतपुर के तत्वावधान में तेरापंथ सभा भवन में अनमोल रिश्ता सास बहू का कार्यशाला का आयोजन हुआ। अध्यक्ष मीना दक ने स्वागत किया और समताल श्वासप्रेक्षा का प्रयोग करवाया। मंत्री लाडली मुथा ने मुख्य वक्ता निर्मला सोलंकी का परिचय दिया।

सास बहू की जोडी में मीना व मोनिका भटेवरा ने कहा कि सास बहू के बीच का सामंजस्य को बनाए रखने में नम्रता और विवेक का होना जरूरी है। यशोदा व निकिता बरडिया, रेखा और शेफाली पितलिया, मांगीबाई और आशा पितलिया, संगीता और ज्योति बरडिया, पिस्ताबाई और टीना एवं मोनिका पितलिया ने विचार व्यक्त किए। संचालन टीना व आशा पितलिया ने किया।मुख्य वक्ता ने कहा कि रिश्तों में अपेक्षा कम होने से उपेक्षा भी कम होती है। हर रिश्ते को मजबूत होने मे वक्त लगता है उस वक्त तक हमे संयम रखना चाहिए । संचालन टीना व आशा पितलिया ने किया। कोषाध्यक्ष नीतू बाबेल ने आभार व्यक्त किया।